31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024 Schedule: 22 मार्च से 26 मई के बीच खेली जाएगी लीग, BCCI जल्द जारी करेगा आधिकारिक शेड्यूल

डबल्यूपीएल के मुकाबले फरवरी के अंत से शुरू होकर मार्च मध्य तक खेले जाएंगे। इसके बाद 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज़ होगा। डबल्यूपीएल के मुकाबले जहां केवल दो वेन्यू पर होंगे। वहीं आईपीएल के मैच एक दर्जन शहरों में आयोजित होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
ipl_bcci.png

Indian Premier League 2024 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत मार्च के अंत में हो सकती है। वैसे तो यह टूर्नामेंट हर साल अप्रैल और मई के महीने में खेला जाता है। लेकिन लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस साल यह लीग पहले शुरू हो सकती है। क्रीकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल आईपीएल 22 मार्च से 26 मई के बीच खेला जा सकता है। हालांकि इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अबतक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

आईपीएल का 17वां संस्करण महिला प्रीमियर लीग (WPL) के निर्धारित समापन के ठीक पांच दिन बाद 22 मार्च को शुरू होने की उम्मीद है। वहीं वेस्टइंडीज और कैरेबियन में टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पांच दिन पहले, आईपीएल का मुक़ाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच नौ दिन बाद 5 जून को होना है।

रिपोर्ट के मुताबिक डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीज़न 22 फरवरी से 17 मार्च तक होगा। जैसा कि पहले बताया गया था, लीग की मेजबानी बेंगलुरु और दिल्ली में की जाएगी। तारीखों की आधिकारिक घोषणा एक या दो दिन में होने की उम्मीद है। आईपीएल का इस बार का शेड्यूल लोकसभा चुनाव को देखते हुए तैयार किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस साल मार्च से मई के बीच आम चुनाव होने हैं। ऐसे में आईपीएल के मुकाबले और चुनावों के दौरान सुरक्षा इंतजामों में संतुलन बना रहे और लॉ एंड ऑर्डर में किसी तरह की समस्या न आए, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल तैयार किया जाएगा। बीसीसीआई लीग को भारत में ही आयोजित करना चाहता है। इस बार आईपीएल के मैच एक दर्जन शहरों में आयोजित होंगे।

Story Loader