Super Over For IPL 2025 Final: अहमदाबाद में बदलते मौसम को देखते हुए फाइनल मुकाबले के नतीजे के लिए अलग अलग तरह की बातें की जा रही हैं। कई क्रिकेटर्स ने ये भी दावा किया है कि सुपर ओवर मैच का नजीता निकाला जा सकता है।
IPL Final 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को आईपीएल-2025 का फाइनल खेला जाना है। दोनों ही टीमों के पास पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का मौका है। ऐसे में फैंस एक नई टीम को विजेता बनते देखने जा रहे हैं। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए क्वालीफायर-2 में बारिश ने खलल डाला था, जिसके कारण मैच दो घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ था। अब फैंस को चिंता सता रही है कि कहीं खिताबी मैच में मौसम विलेन न बने। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि क्या आईपीएल-2025 के फाइनल मैच के लिए 'रिजर्व-डे' रखा गया है। अगर खेल किसी भी कारण से पूरा नहीं हो पाता है, तो विजेता टीम का फैसला किस तरह होगा?
इस मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका जताई जा रही है। अगर बारिश फाइनल में दखल देती है, तो खेल के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय निर्धारित है। अगर बारिश दो घंटों से ज्यादा मैच का समय खराब करती है, तो कम से कम पांच-पांच ओवरों का खेल करवाने की कोशिश होगी। पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले इस फाइनल मैच के लिए 'रिजर्व-डे' का प्रावधान है। अगर बारिश के चलते 3 जून को मैच शुरू नहीं हो पाता, तो 4 जून को इसे खेला जाएगा। अगर बारिश या किसी अन्य वजह से मैच रद्द हो जाता है, तो लीग दौर के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा।
पंजाब किंग्स ने 14 लीग मुकाबलों में नौ जीते थे और +0.372 के नेट रनरेट के साथ टॉप पर रही थी। टेबल में दूसरे नंबर पर रही आरसीबी ने भी इतने ही मैच जीते, लेकिन नेट रनरेट (+0.301) में वह पिछड़ गई। आरसीबी की टीम क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से रौंद चुकी है। 29 मई को खेले गए इस मुकाबले में पंजाब की टीम 14.1 ओवरों में महज 101 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में आरसीबी ने 10 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली थी। यह मुकाबला गंवाने के बाद पंजाब के पास एक और मौका था। क्वालीफायर-2 में उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की है।
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए क्वालीफायर 2 में जब बारिश ने खलल डाला तो कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन ने कहा कि सुपर ओवर से मैच का नतीजा तय किया जा सकता है। आईसीसी का नियम कहता है कि अगर मैच टाई हो तो ही सुपर ओवर का प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए कम से कम 5-5 ओवर का मुकाबला होना जरूरी है। हालांकि आईपीएल में अब तक कई ऐसे फैसले देखें गए हैं, जो आईसीसी के रुलबुक में नहीं है। ऐसे में बिना टाई मैच के सुपर ओवर का नियम तो नहीं है लेकिन बिना रिजर्व डे के नतीजा निकालने के लिए BCCI ये कर भी सकती है। हालांकि उसके लिए भी बारिश का रुकना और मैदान का सूखा होना जरूरी है।