क्रिकेट

GT vs SRH: मैदान में जमकर हुआ बवाल, अंपायर से दो बार भिड़ गए शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा ने किया बीच बचाव, VIDEO

गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले में गिल का गुस्सा दो बार अंपायरों पर फूटा। पहली बार वे तब नाराज़ हुए जब रनआउट होकर पवेलियन लौटते वक्त उन्होंने चौथे अंपायर से बहस की। दूसरी बार वे अभिषेक शर्मा को एलबीडब्ल्यू न दिए जाने के फैसले से असंतुष्ट दिखे।

2 min read
May 03, 2025

Shubman gill heated exchange with Umpires, GT vs SRH, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस हाई-वोल्टेज मैच में ड्रामा और विवाद दोनों देखने को मिले। खासकर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल दो बार अंपायर से उलझते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पहला विवाद: रनआउट पर भड़के शुभमन गिल

गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान 13वें ओवर में एक रनआउट की घटना ने विवाद को जन्म दिया। हैदराबाद के स्पिनर जीशान अंसारी की आखिरी गेंद को जोस बटलर ने लेग साइड में खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद का किनारा लेकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर चली गई। शुभमन गिल और बटलर रन के लिए दौड़े, लेकिन फील्डर हर्षल पटेल ने तेजी से गेंद पकड़कर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन की ओर फेंकी।

क्लासेन ने गेंद स्टंप पर मारी, लेकिन विवाद इस बात पर था कि बेल्स क्लासेन के दस्तानों से गिरीं या गेंद के लगने से। तीसरे अंपायर माइकल गॉफ ने कई बार रीप्ले देखने के बाद गिल को रनआउट करार दिया। इस फैसले से नाराज़ गिल पवेलियन लौटते समय अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और बाउंड्री लाइन पर खड़े चौथे अंपायर से बहस करने लगे।

दूसरा विवाद: अंपायर कॉल को लेकर मचा बवाल

दूसरा विवाद गुजरात की गेंदबाजी के दौरान 14वें ओवर में हुआ, जब प्रसिद्ध कृष्णा की एक फुलटॉस गेंद सीधा हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा के पैड पर जा लगी। गुजरात ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसे ऑन-फील्ड अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद टीम ने DRS लिया।

बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद विकेट को हिट कर रही थी, लेकिन इम्पैक्ट "अंपायर्स कॉल" था। क्योंकि गेंद लो फुलटॉस थी, इसलिए पिचिंग का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला। नियमों के अनुसार इसे नॉटआउट करार दिया गया। गिल इस फैसले से नाराज़ हो गए और अंपायर से बहस करने लगे। स्थिति को देखकर अभिषेक शर्मा ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की।

Published on:
03 May 2025 07:46 am
Also Read
View All

अगली खबर