7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

IPL 2025: जीत के बावजूद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को झटका, इस हरकत के लिए BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना

आईपीएल की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Apr 20, 2025

Shubman Gill Penalised For Slow Overrate, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां गुजरात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की।

हालांकि इस जीत के बावजूद गुजरात को एक झटका भी लगा। मैच के दौरान धीमे ओवर रेट के चलते कप्तान शुभमन गिल पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कार्रवाई की है।

शुभमन गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना

आईपीएल की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बयान में कहा गया, "चूंकि यह इस सीजन में टीम का पहला ओवर रेट उल्लंघन है, इसलिए शुभमन गिल पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जो न्यूनतम ओवर रेट अपराधों से संबंधित है।"

बटलर और रदरफोर्ड की धमाकेदार साझेदारी

इस मैच में गुजरात की जीत के हीरो रहे जोस बटलर और शरफेन रदरफोर्ड, जिन्होंने मिलकर 119 रनों की नाबाद साझेदारी की। बटलर ने नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं रदरफोर्ड ने 43 रन बनाए। इस साझेदारी की बदौलत गुजरात ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

पॉइंट्स टेबल में गुजरात टॉप पर

इस जीत के साथ गुजरात के सात मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं और वह टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। टीम का प्रदर्शन लगातार मजबूत रहा है और प्लेऑफ की दौड़ में वह सबसे आगे दिखाई दे रही है।