Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KKR के CEO ने किया खुलासा, बताया वेंकटेश अय्यर को क्यों नहीं बनाया कप्तान, अजिंक्य रहाणे को लेकर कही ये बात

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने बताया कि मैनेजमेंट ने रहाणे को चुनने का फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए किया कि कप्तानी अय्यर के लिए बोझिल न हो जाए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Mar 13, 2025

Venkatesh Iyer becomes Vice Captain of KKR

Ajinkya Rahane, Kolkata Knight Riders, IPL 2025: गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए अपना कप्तान चुना है। वहीं टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान नियुक्त किया है। अय्यर को कप्तान नहीं चुने जाने पर क्रिकेट जगह में हड़कंप मच गया था। क्योंकी केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर खरीदा था। वहीं रहाणे पर किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, अंत में केकेआर ने उन्हें बेस प्राइज़ पर अपनी टीम से जोड़ा था।

वेंकटेश अय्यर को कप्तान क्यों नहीं बनाया गया। इसको लेकर केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने अब बयान दिया है। सीईओ ने बताया कि मैनेजमेंट ने रहाणे को चुनने का फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए किया कि कप्तानी अय्यर के लिए बोझिल न हो जाए। वेंकी मैसूर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "आईपीएल काफी रोमांचक टूर्नामेंट है। जाहिर है, हम वेंकटेश अय्यर के बारे में बहुत अच्छा सोचते हैं, लेकिन साथ ही, यह एक युवा खिलाड़ी के लिए बहुत कठिन है। हमने देखा है कि आगे बढ़ने के साथ-साथ बहुत से लोगों को (कप्तानी संभालने) में बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए बहुत स्थिर हाथ की जरूरत होती है, बहुत परिपक्वता और अनुभव की जरूरत होती है, जो हमें लगा कि अजिंक्य रहाणे अपने साथ लेकर आए हैं।"

मैसूर का मानना ​​है कि रहाणे का अनुभव मौजूदा चैंपियन के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, "उन्होंने 185 आईपीएल मैच और सभी प्रारूपों में 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने भारत की कप्तानी की है, घरेलू मैचों में मुंबई की कप्तानी की है और आईपीएल में भी कप्तानी की है। इसके अलावा वह आईपीएल के पहले सीजन से ही खेल रहे हैं। यह सब बहुत बड़ी बात है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए।"

रहाणे की कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार है। उनकी कप्तानी में मुंबई डोमेस्टिक टीम ने 2022-23 में सैयद मुश्ताक अली, इस साल की शुरुआत में 42वां रणजी ट्रॉफ़ी खिताब और ईरानी कप भी जीता है। इसके अलावा रहाणे ने 2018 में इंडिया सी के कप्तान के तौर पर देवधर ट्रॉफ़ी और वेस्ट जोन को दलीप ट्रॉफ़ी 2022-23 जिताई है।

भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर नज़र डाली जाये तो रहाणे ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में 2017 से 2021 के बीच 6 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान 4 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है। वहीं दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। रहाणे की कप्तानी में भारत एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। उल्लेखनीय है कि केकेआर का इस सत्र में पहला मुकाबला 22 मार्च को घरेलु मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग