31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow Super Giants, IPL 2025 Mega Auction: क्या पंत करेंगे कप्तानी? लखनऊ के पास है सबसे अच्छा मिडिल ऑर्डर, देखें पूरा स्क्वाड

लखनऊ ने 21 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर पूरन को रिटेन किया है। उनके अलावा स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज मयंक यादव को 11 -11 करोड़ दिये हैं।

2 min read
Google source verification

Lucknow Super Giants full squad, IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरबी के जेद्दा शहर में जारी है। लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने यहां आईपीएल की नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा है।

इसके अलावा टीम ने दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को 7.50 करोड़ और एडेन मरकरम को 2 करोड़ में खरीदा है। ऑल राउंडर मिशेल मार्श को 3.40 करोड़ और तेज गेंदबाज आवेश खान 9.75 करोड़ में शामिल किया है।

इस ऑक्शन में एलएसजी 69 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरा है। ऑक्शन से पहले फ्रेंचाईजी ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था और करेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन समेत पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

लखनऊ के पास अब एक राइट टू मैच कार्ड (RTM) कार्ड है और वह किसी भी कैप्ड खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकता है। लखनऊ ने 21 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर पूरन को रिटेन किया है। उनके अलावा स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज मयंक यादव को 11 -11 करोड़ दिये हैं। फ्रेंचाईजी ने दो युवा खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया है। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहसिन खान और बल्लेबाज आयुष बडोनीको चार -चार करोड़ में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किया है। तो आइए एक नज़र डालते हैं लखनऊ द्वारा इस ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ियों पर -

बल्लेबाज -
आयुष बडोनी- 4 करोड़
डेविड मिलर - 7.50 करोड़ ✈
एडेन मरकरम - 2 करोड़ ✈
हिम्मत सिंह – 30 लाख
मैथ्यू ब्रीत्ज़के - 75 लाख ✈

विकेट कीपर -
निकोलस पूरन- 21 करोड़ ✈
ऋषभ पंत - 27 करोड़
आर्यन जुयाल - 30 लाख

ऑलराउंडर -
मिशेल मार्श - 3.40 करोड़ ✈
अब्दुल समद - 4.20 करोड़
शाहबाज़ खान - 2.40 करोड़
युवराज चौधरी - 30 लाख
राजवर्धन हैंगरगेकर - 30 लाख
अर्शिन कुलकर्णी - 30 लाख

गेंदबाज -
रवि बिश्नोई – 11 करोड़ रुपये
मयंक यादव – 11 करोड़ रुपये
मोहसिन खान – 4 करोड़ रुपये
आवेश खान - 9.75 करोड़
आकाश दीप – 8 करोड़
एम सिद्धार्थ - 75 लाख
दिग्वेश सिंह - 30 लाख
आकाश सिंह – 30 लाख
शमार जोसेफ - 75 लाख (RTM) ✈
प्रिंस यादव - 30 लाख

Story Loader