Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 New Schedule: जयपुर में फिर मचेगी आईपीएल की धूम, SMS में इन तारीखों को खेले जाएंगे 3 मुकाबले

IPL 2025 New Schedule: भारत और पाकिस्‍तान के बीच शांति बहाली के बाद एक बार फिर बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के शेष बचे मैचों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके तहत अब तीन मुकाबले जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेले जाएंगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 13, 2025

Sawai Mansingh Stadium Jaipur

Sawai Mansingh Stadium Jaipur

IPL 2025 New Schedule: भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक सप्‍ताह के लिए स्‍थगित कर दिया गया था। हालांकि अब शांति बहाली के बाद एक बार फिर बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के शेष बचे मैचों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड ने शेष आईपीएल के 13 लीग मैचों को छह वेन्‍यू पर कराने का फैसला किया है। पहले जयपुर में सिर्फ एक ही मैच होना था, लेकिन अब नए शेड्यूल के तहत यहां तीन मैच होंगे। इसमें एक मैच राजस्‍थान रॉयल्‍स का है तो दो मुकाबले अन्‍य टीमों के हैं। खास बात ये है कि पंजाब किंग्‍स बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स का धर्मशाला में जो मैच ब्‍लैकआउट के चलते रद्द हुआ था, वह भी यहीं खेला जाएगा।

प्‍लेऑफ के वेन्‍यू का ऐलान बाद में

बता दें कि बीसीसीआई की ओर से फिलहाल लीग चरण के बाकी बचे 13 मैचों की तारीखों और वेन्‍यू की घोषणा की गई है। जबकि, प्‍लेऑफ चरण के मुकाबलों की तारीखों का तो ऐलान कर दिया गया है, लेकिन अभी ये नॉकआउट मुकाबले कहां खेले जाएंगे इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।  

IPL 2025 New Schedule

17-मई - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु)

18-मई - राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (दोपहर 3:30 बजे, जयपुर)

18-मई - दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स (शाम 7:30 बजे, दिल्ली)

19-मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे, लखनऊ)

20-मई - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (शाम 7:30 बजे, दिल्ली)

21-मई - मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स ( 7:30 बजे, मुंबई)

यह भी पढ़ें : आईपीएल के बचे हुए मुक़ाबले खेलने नहीं आएंगे इन देशों के खिलाड़ी! सामने आई चौंकने वाली वजह

22-मई - गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (7:30 बजे, अहमदाबाद)

23-मई - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (7:30 बजे, बेंगलुरु)

24-मई - पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (7:30 बजे,जयपुर)

25-मई - गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (3:30 बजे, अहमदाबाद)

25-मई - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (7:30 बजे, दिल्ली)

26-मई - पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (7:30 बजे, जयपुर)

27-मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (7:30 बजे, लखनऊ)

29 मई -  TBC बनाम TBC, क्वालीफायर 1 (7:30 बजे)

30 मई - TBC बनाम TBC, एलिमिनेटर  (7:30 बजे)

01 जून - TBC बनाम TBC, क्वालीफायर 2  (7:30 बजे)

03 जून - TBC बनाम TBC, फाइनल