11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

PBKS vs RCB: आरसीबी ने बदल दिया कप्तान, हेजलवुड की भी वापसी, चहल टीम से बाहर, पंजाब किंग्स पहले करेगी बल्लेबाजी

IPL 2025 PBKS vs RCB Update: न्यू चंडीगंढ़ के मुल्लांपुर के क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी।

2 min read
Google source verification
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (फोटो क्रेडिट-IANS)

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (फोटो क्रेडिट-IANS)

IPL 2025 Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर शुरू हो चुका है। पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने सामने हैं। दोनों टीमों की नजरें फाइनल में जगह बनाने पर हैं। चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब किंग्स से इस मुकाबले के लिए बड़ा बदलाव किया और दो मैचों से प्लेइंग 11 से बाहर रहने वाली रजत पाटीदार को फिर से कप्तानी सौंप दी।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन। इम्पैक्ट ऑप्शन: विजयकुमार वैश्यक, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान और जेवियर बार्टलेट।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11

विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा। इम्पैक्ट ऑप्शन: मयंक अग्रवाल, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट और स्वप्निल सिंह।

PBKS vs RCB के आंकड़े

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 35 मुक़ाबलों में 18 में पीबीकेएस को जीत मिली है जबकि 17 में आरसीबी को जीत हासिल हुई है। हालांकि 2023 से अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल पांच मुकाबलों में चार में आरसीबी को जीत हासिल हुई है। सबसे रोमाचक ये आंकड़े हैं कि दोनों टीमों ने इस सीजन 14-14 मुकाबलों के बाद 19-19 अंक हासिल किए हैं। दोनों के एक एक मैच बारिश की वजह से धुल गए हैं। दोनों का नेटरन रेट में भी ज्यादा का अंतर नहीं है।

ये भी पढ़ें: कानपुर के ग्रीन पार्क में बैक टू बैक खेले जाएंगे 3 वनडे, BCCI ने जारी किया शेड्यूल


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग