अब तक का टूर्नामेंट कैसा रहा?
आईपीएल 2025 में अब तक 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं, और टूर्नामेंट में रोमांच की कोई कमी नहीं रही। गुजरात टाइटन्स (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), और पंजाब किंग्स (PBKS) ने शानदार प्रदर्शन कर प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत स्थिति बना ली है। वहीं, चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), दिल्ली कैपिटल्स (DC), और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। आइए, सभी टीमों के प्रदर्शन और प्लेऑफ की संभावनाओं को विस्तार से समझते हैं।
इन चार टीमों का प्लेऑफ पक्का
गुजरात ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें से 8 में उन्हें जीत मिली है जबकि 3 मैच हारे हैं। 16 अंक के साथ गुजरात टेबल में शीर्ष स्थान पर है। उनका नेट रन रेट +0.793 है। बेंगलुरु ने भी 11 मैचों में 16 अंक जुटाए हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट +0.482 है, इसलिए वे दूसरे स्थान पर हैं। पंजाब किंग्स ने 11 मैचों में से 7 में जीत हासिल की है, 3 मैच हारे हैं और 1 मैच बेनतीजा रहा है। पंजाब के 15 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। इस बार टॉप 3 में जगह बनाने के लिए कम से कम 16 अंक की आवश्यकता होगी। ऐसे में RCB, GT और PBKS की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की है। इन तीनों टीमों के तीन-तीन मैच बचे हैं और उन्हें प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए कम से कम एक मैच और जीतना होगा।
चौथे स्थान के लिए कड़ा मुक़ाबला
मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। इस स्थान के लिए KKR, DC और LSG के बीच कड़ी टक्कर है। मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली या पंजाब में से किसी एक को हराना अनिवार्य होगा। यदि वह ऐसा नहीं कर पाता है तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगा, जबकि दोनों मैच जीतने पर सीधे प्लेऑफ में जगह बना लेगा।
दिल्ली को मुंबई से हर हाल में जीतना होगा
दिल्ली के 11 मैचों में 13 अंक हैं। यदि वे बचे हुए सभी मैच जीत जाते हैं तो उनके 17 अंक हो जाएंगे और वे सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे। लेकिन अगर कोई भी मैच हारते हैं तो उनके 15 अंक होंगे और उन्हें नेट रन रेट पर निर्भर रहना पड़ेगा। प्लेऑफ में बने रहने के लिए दिल्ली को मुंबई के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। यदि दिल्ली मुंबई से हार जाता है तो मुंबई के 16 अंक हो जाएंगे और दिल्ली के साथ-साथ KKR और लखनऊ सुपर जायंट्स भी सीधे प्लेऑफ से बाहर हो जाएंगे।
LSG और KKR भी रेस में
कोलकाता नाइट राइडर्स के 12 मैचों में केवल 11 अंक हैं। यदि वे अगले दो मैच जीत जाते हैं तो उनके 15 अंक हो जाएंगे और उन्हें नेट रन रेट और अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा। लखनऊ सुपर जायंट्स के 11 मैचों में 10 अंक हैं और वे सातवें स्थान पर हैं। अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए लखनऊ को शेष तीनों मैच जीतने होंगे और 16 अंक हासिल करने के बाद नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा।