
पंजाब किंग्स (फोटो क्रेडिट-IPL)
Punjab Kings in IPL 2025: पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के चार विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टॉयनिस, जॉश इंगलिस, ऐरन हार्डी और काइल जेमिसन मंगलवार को भारत पहुंचकर टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ पीबीकेएस के अगले मुकाबले के लिए यह सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे। पीबीकेएस पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और अब उनकी नजरें प्लेऑफ में शीर्ष दो स्थानों पर है। पीबीकेएस ने 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में प्रवेश किया है।
स्टॉयनिस और इंगलिस को इस सीजन पीबीकेएस में अधिक मौके नहीं मिले हैं, इसके बावजूद पीबीकेएस ने अपने शीर्ष क्रम और गेंदबाजों की बदौलत सफलता हासिल की है। स्टॉयनिस ने सात मैचों में 167.34 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं जबकि इंग्लिस ने छह पारियों में 139.39 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं।
बड़ी नीलामी में 1.25 करोड़ रुपए में खरीदे गए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्डी को इस सीजन अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं काइल जेमिसन को चोटिल लॉकी फर्ग्युसन की जगह दल में शामिल किया गया है। चूंकि मार्को यानसन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के चलते लीग स्टेज तक के लिए ही उपलब्ध हैं इसलिए हार्डी और जेमिसन में से किसी एक पर प्लेऑफ में बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है। पीबीकेएस के पास अन्य विदेशी खिलाड़ी जेवियर बार्टलेट, मिचेल ओवन और अजमतुल्लाह ओमरजई हैं। शनिवार को डीसी के खिलाफ मुकाबले के बाद पीबीकेएस अपना अंतिम लीग मुकाबला सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।
नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, एरोन हार्डी, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य और यश ठाकुर।
Published on:
20 May 2025 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
