8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले IPL की तारीखों का ऐलान! चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के 5 दिन बाद होगा आगाज, जानें डेट

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के मात्र 5 दिन बाद आईपीएल 2025 शुरू हो जाएगा। आईपीएल 14 मार्च से होगी और 25 मई को इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification

IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले एक बड़ा अपडेट आया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल के अगले सीजन की तारीखों का खुलासा किया है। क्रीकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले सीजन की शुरुआत 14 मार्च से होगी और 25 मई को इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल खेला जाएगा। हालांकि इस बात की जानकारी अभी सिर्फ फ्रेंचाईजियों को दी गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के मात्र 5 दिन बाद आईपीएल 2025 शुरू

इसका मतलब है कि पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के मात्र 5 दिन बाद आईपीएल 2025 शुरू हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है। इतना ही नहीं आईपीएल 2025 के साथ - साथ बीसीसीआई ने अगले दो सीजन की तारीखों का भी ऐलान किया है। आईपीएल 2026 15 मार्च से 31 मई के बीच खेला जाएगा। वहीं आईपीएल 2027 14 मार्च से 30 मई के बीच आयोजित होगा। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है।

जोफ्रा आर्चर खेलेंगे आईपीएल के अगले तीन सीजन

इसके अलावा बीसीसीआई ने इस सीजन के लिए जोफ्रा आर्चर की उपलब्धता की पुष्टि की है। बोर्ड ने बताया कि उन्होंने आने वाले तीन आईपीएल सीजन के लिए खुद को पूरी तरह से उपलब्ध बताया है। इससे पहले बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 574 खिलाड़ियों में आर्चर का नाम शामिल नहीं किया था। हालांकि उनकी इस कमिटमेंट के बाद उन्हें मेगा ऑक्शन में शामिल किया जाएगा।

574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग