24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीलामी का दूसरा घंटा : उनादकट ने एक बार फिर चौंकाया, भारतीय तेज गेंदबाजों पर लगे बड़े दांव

तेज गेंदबाजी के स्‍लॉट में भारतीय गेंदबाजों का रुतबा बढ़ रहा है। यह आज नीलामी के दौरान दिखा।

less than 1 minute read
Google source verification
ipl 2019

नीलामी का दूसरा घंटा : उनादकट ने एक बार फिर चौंकाया, भारतीय तेज गेंदबाजों पर लगे बड़े दांव

जयपुर : आइपीएल नीलामी के पहले घंटे में जहां भारतीय खिलाड़ी नहीं बिके, वहीं दूसरे घंटा भारतीय प्‍लेयर्स के लिए काफी अच्‍छा रहा। एक बार फिर जयदेव उनाटकट को 8.4 करोड़ रुपए की कीमत मिली।

शमी और मोहित शर्मा को मिली अच्‍छी कीमत
तेज गेंदबाजी के स्‍लॉट में भारतीय गेंदबाजों का रुतबा बढ़ रहा है। यह आज नीलामी के दौरान दिखा। जयदेव उनादकट के बाद मोहित शर्मा और मोहम्‍मद शमी को भी काफी अच्‍छी कीमत मिली। शमी को खरीदने के लिए किंग इलेवन पंजाब ने 4.8 करोड़ रुपए खर्च‍ किए तो वहीं मोहित शर्मा को 5 करोड़ रुपए में चेन्‍नई सुपर किंग ने खरीदा। इनके अलावा वरुन आरोन पर 2.4 करोड़ रुपए राजस्‍थान रॉयल्‍स ने खर्च किए तो इशांत शर्मा पर 1.10 करोड़ रुपए का दांव दिल्‍ली कैपिटल्‍स (पहले दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स) ने लगाया। स्पिनर अक्षर पटेल का हालांकि कद घटा, लेकिन उनको भी अच्‍छी बिड मिली। उन पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 5 करोड़ रुपए खर्च कर उन्‍हें अपने पाले में किया। विदेशी खिलाड़ियों में लसित मलिंगा को खरीदार मिला। मुंबई इंडियंस ने उन्‍हें खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च किए।

अभी तक नहीं बिके
दूसरे घंटे में न बिकने वालों में राहुल शर्मा, एडम जम्‍पा, कैरी पियरे, फवाद अहमद, बेन मैक्‍डरमोट रहे। इन पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया। वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर पर उम्‍मीद थी कि उनको अच्‍छी कीमत मिलेगी, क्‍योंकि रणजी में उन्‍होंने कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन वह भी अनसोल्‍ड रह गए।
पहले घंटे में न बिकने वालों में पिछले सीजन तीसरी बार विजेता बनने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहे न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम समेत उनके ही हमवतन मार्टिन गुप्टिल, मनोज तिवारी, चेतेश्वर पुजारा और एलेक्स हेल्स को भी कोई खरीदार नहीं मिला है।