क्रिकेट

IPL 2025 नियमों में इस वजह से अहम बदलाव, BCCI के फैसले से सभी टीमों को राहत

IPL 2025 New rules for temporary Replacement: आईपीएल ने 2025 संस्करण के शेष मैचों के लिए विदेशी खिलाड़ियों के अस्थायी रिप्लेसमेंट की अनुमति देने के लिए अपने नियमों में संशोधन किया है, जो 17 मई से 3 जून तक खेला जाएगा।

2 min read
May 14, 2025

IPL 2025 New rules for temporary Replacement: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के चलते IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब 17 मई से शेष मैचों के खेले जाने का रास्ता साफ हो गया है। हालाकि अब टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। एक तरफ कई विदेशी खिलाड़ी नहीं आना चाहते हैं, वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के चलते मौजूदा सीजन के बाकी मुकाबलों में भागीदारी संभव नहीं है। इन सबको देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को IPL नियमों में बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ा है। अब बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी टीमों को इन खिलाड़ियों के अस्थायी रिप्लेसमेंट की अनुमति दे दी है। भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कारण टूर्नामेंट के एक सप्ताह के निलंबन के कारण यह बदलाव आवश्यक हो गया है।

टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने से पहले आईपीएल अधिकारियों की ओर से सभी फ्रेंचाइजी को दी गई जानकारी में कहा, राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं या व्यक्तिगत कारणों या किसी चोट या बीमारी के कारण कुछ विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता को देखते हुए इस टूर्नामेंट के समापन तक अस्थायी रिप्लेसमेंट की अनुमति दी जाएगी।

हालाकि यह निर्णय इस नियमों के अधीन है कि रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जुड़ने वाले खिलाड़ी अगले वर्ष रिटेंशन के लिए पात्र नहीं होंगे। इन खिलाड़ियों को IPL प्लेयर ऑक्शन 2026 में पंजीकरण करना होगा। इसका मतलब यह है कि मुस्तफिजुर रहमान, जिन्हें बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है, अगले सीजन के लिए रिटेंन के योग्य नहीं होंगे। वहीं, फ्रेजर-मैकगर्क होंगे।

यहां यह बता दें कि IPL सीजन की शुरुआत से कोई भी टीम 12वां लीग मैच के बाद किसी अस्थायी खिलाड़ी को अनुबंधित नहीं कर सकती थी। टूर्नामेंट के अचानक एक सप्ताह के लिए स्थगित होने की अभूतपूर्व स्थिति के कारण आईपीएल अधिकारियों ने नियमों में संशोधन किया है।

Also Read
View All

अगली खबर