18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘चेन्नई ने मुझे नई ज़िंदगी दी है’, ऑक्शन में बिकने के बाद भारत के लिए खेल चुके इस खिलाड़ी ने दिया भावुक कर देने वाला बयान

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में सरफराज़ खान को चेन्नई सुपर किंग्स ने बेस प्राइस 75 लाख में खरीदा। पिछले साल अनसोल्ड रहे सरफराज़ ने इस पर पोस्ट कर कहा कि चेन्नई ने उन्हें एक नई ज़िंदगी दी है।

2 min read
Google source verification
CSK Auction Table

चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन टेबल (फोटो- X@/ChennaiIPL)

Sarfaraz Khan, IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मिनी ऑक्शन की समाप्ति के बाद सभी टीमों ने अपनी स्क्वॉड तैयार कर ली है। इसी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस बार अनुभव के स्थान पर युवाओं को तवज्जो दी है। इसी क्रम में सीएसके ने भारतीय बल्लेबाज सरफराज़ खान को भी अपनी टीम में शामिल किया है। इस पर सरफराज़ ने चेन्नई की टीम को धन्यवाद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

'थैंक यू सीएसके'

सरफराज़ खान को चेन्नई सुपर किंग्स ने एक्सीलरेटेड ऑक्शन राउंड में बेस प्राइस 75 लाख में खरीदा। इसके बाद सरफराज़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक कर देने वाली पोस्ट की। सरफराज़ ने 'जर्सी' फिल्म का एक सीन अपलोड किया, जिसमें नायक ट्रेन की पटरियों के पास जोर से चिल्लाकर खुशी जाहिर करता है। इस वीडियो के नीचे उन्होंने लिखा, "थैंक यू सो मच, सीएसके मुझे नई ज़िंदगी देने के लिए"। सरफराज़ ने आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। 2025 के मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे।

बेहतरीन रही है हालिया फॉर्म

सरफराज़ खान ने हाल ही में अपनी फॉर्म से सबको प्रभावित किया है। आईपीएल ऑक्शन से कुछ घंटे पहले ही सरफराज़ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के एक मैच में 22 गेंदों में 331.82 की स्ट्राइक रेट से 73 रन की तूफानी पारी खेली थी। एसएमएटी के इस सीजन में सरफराज़ ने 65.80 की औसत से 329 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट 203.08 का रहा।

चेन्नई ने युवाओं पर जताया भरोसा

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में नए युवा चेहरों को प्राथमिकता दी। सीएसके ने इस ऑक्शन में 19 वर्षीय कार्तिक शर्मा और 20 वर्षीय प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपए में खरीदा और न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जैक फॉक्स (23 साल) को भी अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इनके अलावा टीम ने पिछले साल डिवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, आयुष म्हात्रे जैसे युवाओं को बीच सीजन ही इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था।