26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोनी पर Irfan Pathan ने कसा तंज, कहा- ‘कुछ लोगों के लिए उम्र महज एक नंबर लेकिन दूसरे के लिए..

IPL 2020: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan ) ने बिना नाम लिए धोनी (M.S Dhoni) पर निशाना साधा है इरफान पठान (Irfan Pathan ) ने ट्वीट किया है कि 'कुछ लोगों के लिए उम्र महज एक नंबर है और दूसरों के लिए टीम से बाहर करने का कारण'  

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Oct 05, 2020

Irfan Pathan's taunt on Dhoni

Irfan Pathan's taunt on Dhoni

नई दिल्ली। IPL के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लगातार तीन मैच में हार का सामना करने के बाद शानदार जीत मिली है। शेन वॉटसन और डुप्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 181 रनों की अटूट साझेदारी की और टीम को 18वें ओवर में ही जीत दिला गए। इस जीत के बाद CSK के फैंस में उत्साह भर गया है साथ ही उम्मीद की किरण फिर से जगी है। लेकिन कई लोग टीम के कप्तान धोनी से निराश है।

KXIP vs CSK prediction: धोनी बिग्रेड पर भारी पड़ सकती है राहुल की सेना, इन खिलाड़ियों पर

दरअसल, CSK के चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई को 7 रनों से हरा दिया था। इस हार के कई लोग कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बैटिंग पर सवाल उठा रहे हैं साथ ही उनकी उम्र को लेकर भी कमेंट किया जा रहा है।

धोनी मैच के दौरान 19वें ओवर में गर्मी से काफी बेहाल नजर आए, उन्हें मैदान पर फीजियो को बुलाना पड़ा और साथ ही कुछ दवा भी लेनी पड़ी। इसी को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने बिना धोनी का नाम लिए उनपर तंज कसा है। इरफान ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि 'कुछ लोगों के लिए उम्र महज एक आंकड़ा है, जबकि बाकियों के लिए टीम से बाहर किए जाने का कारण…

ग़ौरतलब है कि धोनी की कप्तानी में ही इरफान पठान को टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि वे उस वक्त केवल 28 साल के ही थे लेकिन एक बार बाहर होने के बाद वे फिर इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर सके।

जडेजा ने IPL में बनाया ऐसा अनोखा रिकॉर्ड, वाटसन और पोलार्ड की सूची में हुए शामिल

इरफान के अलावा वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी धोनी की उस पारी पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि 12वीं की परीक्षा में एक दिन पहले पढ़ने से लोग पास नहीं होते हैं। बता दें हर साल टॉप पर रहने वाली CSK इस बार प्वाइंट टेबल पर -0.342 नेट रन रेट के साथ 6वें नंबर है।