5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या IPL में शुभमन गिल ने छोड़ दी है गुजरात टाइटंस? जानें आखिर क्या है सच्चाई

सोशल मीडिया पर आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस और भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का एक ट्वीट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शुभमन गिल ने गुजरात टाइटन छोड़ दी है?

2 min read
Google source verification
Shubman Gill

Shubman Gill

सोशल मीडिया पर कब क्या हो जाए, कुछ पता नहीं रहता और अटकलें कब शुरू हो जाए इस बात का भी अंदाजा किसी को नहीं रहता। यह अटकलें भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर लगाई जा रही हैं, जो IPL 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे। आज 17 सितंबर को गुजरात टाइटंस के ट्वीट के बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि गिल ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल में छोड़ दिया है। इसके बाद गुजरात टाइटंस के ट्वीट को गिल ने भी रिएक्शन दिया है। हालांकि इस बात की पुष्टि औपचारिक तौर पर नहीं हुई है। लेकिन फिर भी गुजरात ने गिल को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

गिल ने दी ये प्रतिक्रिया:

गुजरात टाइटंस ने 17 सितंबर को 3 बजकर 57 मिनट पर शुभमन गिल को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट की जिसमें वह गिल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। गुजरात टाइटंस ने ट्वीट कर लिखा 'यह एक यादगार सफर रहा शुभमन गिल, हम आपको आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं' इसके जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाज ने रिट्वीट कर जवाब दिया है और गले मिलने वाली और हार्ट इमोजी शेयर की है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत और केएल राहुल पर बोले संजू सैमसन

इस ट्वीट के बाद गिल के गुजरात से अलग होने की अटकलों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि इस पर जब तक फ्रेंचाइजी टीम से आधिकारिक बयान नहीं आता, तब तक इस बात पर विश्वास नहीं किया जा सकता। क्योंकि यह एक तरह का प्रेंक भी हो सकता है। या फिर गुजरात टाइटंस कि सोशल मीडिया टीम और गिल मिलकर कोई नया कैंपेन शुरू कर रहे हैं और शायद इसी के लिए ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि जब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आ जाता, तब तक इस पर विश्वास करना नहीं चाहिए।


गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और 16 मुकाबले में 34.50 की औसत से 483 रन बनाए। साथ ही वह इस टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर में से एक रहे, और उनका स्ट्राइक रेट 132.33 का रहा। इस सीजन गिल के बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले थे। गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल खिताब अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनपर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान होगी सबकी नजर