scriptBCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से हटाये जाने पर ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी, बोले – थोड़ा खुद के लिए समय क्या… | Ishan Kishan Breaks Silence On BCCI Central Contracts Removal, Ranji Trophy Controversy after MI vs RCb IPL 2024 | Patrika News
क्रिकेट

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से हटाये जाने पर ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी, बोले – थोड़ा खुद के लिए समय क्या…

घरेलू क्रिकेट पर आईपीएल को प्राथमिकता देने के चलते BCCI ने ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था। सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छिनने के बाद ईशान ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

Apr 12, 2024 / 03:45 pm

Siddharth Rai

ishan_kishan_.jpg

Ishan Kishan Breaks Silence On BCCI Central Contracts: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। किशन ने मात्र 34 गेंद में 69 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज ने मीडिया से बात की और पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से हटाये जाने पर चुप्पी तोड़ी।

बीसीसीआई ने फरवरी में वर्ष 2023-24 के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया था। इससे दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बाहर रखा गया था। बीसीसीआई द्वारा बार -बार चेतावनी देने के बावजूद दोनों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे थे। घरेलू क्रिकेट पर आईपीएल को प्राथमिकता देने के चलते बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था। सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छिनने के बाद ईशान की तरफ से पहली बार इसको लेकर बयान आया है।

मैच के बाद ईशान ने कहा, ‘मैं लगातार प्रेक्टिस कर रहा था। जब मैंने खेल से थोड़ा खुद के लिए समय निकाला तो लोग काफी बातें कर रहे थे। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी कई बातें आईं, लेकिन आपको समझना चाहिए कि कई चीजें खिलाड़ियों के हाथ में नहीं होती हैं।’ ईशान ने आगे कहा, ‘केवल एक चीज जो आप कर सकते हैं, वह है समय का सही उपयोग। साथ ही यह कि इस खास स्थिति में अगर पिछला वाला ईशान किशन होता तो उसकी मानसिकता क्या होती। मैं पहले दो ओवरों में कभी भी गेंद नहीं छोड़ता था। भले ही वे कितनी भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हों। लेकिन समय के साथ मैंने सीखा कि टी20 भी बड़ा खेल है। आप अपना समय ले सकते हो और आप आगे बढ़ सकते हो’

विकेट कीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘भले ही हम मैच हार गए हों, लेकिन हम एक टीम के रूप में मिलकर काम करना चाहते हैं। मेरे अंदर बदलाव आए हैं जैसे कि अगर मैं प्रदर्शन नहीं कर रहा हूं और अगर मुझे पता है कि कोई और प्रदर्शन नहीं कर रहा है, तो मैं उनसे बात करता हूं। मैं जानना चाहता हूं कि वे क्या सोच रहे हैं। इसलिए इन चीजों ने ब्रेक के दौरान मेरी मदद की।’

बता दें किशन ने अपना पहला आईपीएल मैच साल 2016 में खेला था। उन्होंने अब तक खील गए 96 मैच की 90 पारियों में 29.58 की औसत और 136.61 की स्ट्राइक रेट से 2,485 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल में उनका उच्चतम स्कोर 99 रन का रहा है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से हटाये जाने पर ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी, बोले – थोड़ा खुद के लिए समय क्या…

ट्रेंडिंग वीडियो