
Scotland Cricket Team (Photo Credit - Cricket Scotland @X)
ICC Men's T20 World Cup 2026 qualifier: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप यूरोप रीजनल फाइनल 2025 मैच में बुधवार को उस वक्त उलटफेर देखने को मिला, जब द हेग में इटली ने स्कॉटलैंड को 12 रनों से हरा दिया। स्कॉटलैंड को यूरोपीय क्रिकेट में मजबूत टीम माना जाता है, लेकिन इटली ने उन्हें शिकस्त दी है। इटली के लिए यह जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि उसने 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। दूसरे शब्दों में कहें तो इस जीत के साथ इटली भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट को क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गया है।
इटली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसकी तरफ से ओपनर एमिलियो गे ने 21 गेंदों में अर्द्धशतक ठोका, जिसमें हैरी मैनेंटी (38 गेंदों में 38 रन) और ग्रांट स्टीवर्ट (27 गेंदों में 44 रन) का अच्छा सहयोग रहा। इस तरह इटली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉर्ज मुनसे (72 रन, 61 गेंद, 4 चौके और 2 छक्के) और कप्तान रिची बैरिंगटन (46 रन, 37 गेंद, 1 चौके और 3 छक्के) के प्रयासो से स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। इस तरह इटली ने स्कॉटलैंड पर 12 रन से जीत हांसिल की। इटली की तरफ से सभी पांच विकेट 24 वर्षीय तेज गेंदबाज हैरी मानेंटी ने चटकाए।
इस जीत के साथ इटली अब तक तीन मैचों में दो जीत और एक भी बेनतीजे परिणाम के साथ पॉइंट टेबल में अस्थायी रूप से शीर्ष पर पहुंच गया है, साथ ही जर्सी और स्कॉटलैंड से बढ़त बनाई हुई है। इटली ने पहला मैच गर्नजी (Guernsey) के खिलाफ 7 विकेट से जीता था, जबकि बारिश की वजह से जर्सी के खिलाफ मुकाबला बेनतीजा रहा था। अब इटली ने स्कॉटलैंड पर भी जीत हासिल कर ली है। ऐसे में अब उसे आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ 12 जुलाई को खेलना है, जिसे यदि जीतने में कामयाब रहती है तो वह आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पहली बार क्वालीफाई कर लेगी।
Updated on:
09 Jul 2025 11:03 pm
Published on:
09 Jul 2025 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
