29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PKL 12: प्रो कबड्डी लीग के फैंस के लिए अच्छी ख़बर, इस दिन से शुरू होने जा रहा 12वां सीजन

PKL 12: प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 8 अलग-अलग चैंपियन रहे हैं। पटना पाइरेट्स लगातार तीन खिताब जीतने वाली सबसे सफल टीम है।

2 min read
Google source verification
PKL12

PKL12 (Photo Credit - PKL)

Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 12वां सीजन 29 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इसकी घोषणा आयोजक मशाल स्पोर्ट्स की ओर से बुधवार को की गई है। हरियाणा स्टीलर्स ने पिछले सीजन का खिताब जीता था। ऐसे में हरियाणा स्टीलर्स अपने पहले खिताब का बचाव करने के इरादे से लीग में उतरेगी।

सीज़न 12 के शुभारंभ पर टिप्पणी करते हुए प्रो कबड्डी के मशाल बिजनेस हेड और लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, "पीकेएल सीजन 12 की शुरुआत की तारीख का खुलासा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। रिकॉर्ड तोड़ खिलाड़ियों की नीलामी के बाद, जिसमें 10 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, हमने एक ऐसी नींव रखी है जो अब तक के हमारे सबसे प्रतिस्पर्धी सीजन का वादा करती है। हम प्रशंसकों के लिए कबड्डी एक्शन का एक और रोमांचक अध्याय लाने के लिए उत्सुक हैं।"

यह भी पढ़ें-IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया बड़ा बदलाव, 4 साल बाद टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी

यहां यह बता दें कि बहुप्रतीक्षित प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के खिलाड़ियों की नीलामी 31 मई और 1 जून को मुंबई में हुई थी। इस प्रो कबड्डी लीग के ऑक्शन में जहां रिकॉर्ड तोड़ 10 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपए से अधिक के अनुबंध हासिल किए थे, जिससे प्रतियोगिता के लिए एक नया मानक स्थापित हुआ था। 2014 में शुरू होने के बाद पीकेएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली खेल लीगों में से एक बन गई है। प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-ICC Test Rankings: जो रूट से छिना नंबर-1 का ताज, लंबी छलांग लगा शुभमन गिल ने हांसिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग