1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया बड़ा बदलाव, 4 साल बाद टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम हैं, क्योंकि सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है।

2 min read
Google source verification
Jofra Archer

Jofra Archer (File Photo Credit - ICC @X)

Jofra Archer replaces Josh Tongue: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार ( 10 से 14 जुलाई तक) से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम हैं, क्योंकि सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में दोनों टीमों के पास इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका होगा। इस महत्वपूर्ण मुकाबले के मद्देनजर इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने बड़ा बदलाव किया हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग-11 में जगह दी है। उनकी इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी चार साल बाद हुई है। उन्हें 27 वर्षीय राइट ऑर्म पेसर जोश टंग की जगह टीम में शामिल किया गया है।

यहां यह बता दें कि जोफ्रा आर्चर ने फरवरी 2021 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था, तब से वह टीम में वापसी के लिए जूझ कर रहे थे। इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने जोफ्रा आर्चर की लॉर्ड्स में बहुप्रतीक्षित वापसी के संकेत दिए थे।

यह भी पढ़ें- ICC Test Rankings: जो रूट से छिना नंबर-1 का ताज, लंबी छलांग लगा शुभमन गिल ने हांसिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग

जोफ्रा आर्चर की उपलब्धता के बारे में इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा था, "वह फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। जाहिर है कि दूसरे खिलाड़ी अब तक दो टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन कर चुके हैं, इसलिए आप उम्मीद कर सकते हैं कि किसी न किसी स्तर पर टीम में बदलाव होगा, और जोफ्रा उनमें से एक हैं, जिन पर हम विचार करेंगे।"

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: लार्ड्स में चार तेज गेंदबाजों संग उतरेगी भारतीय टीम? पूर्व क्रिकेटर ने इस खिलाड़ी का काटा पत्ता

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।