1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICC Test Rankings: जो रूट से छिना नंबर-1 का ताज, लंबी छलांग लगा शुभमन गिल ने हांसिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग

ICC Test Rankings: हैरी ब्रूक एजबेस्टन में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 158 रन की पारी खेलने के बाद आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं, जबकि जो रूट दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

2 min read
Google source verification
Shubman Gill

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (File Photo Credit - IANS)

ICC Men's Test Rankings: आईसीसी की ओर से जारी ताजा पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में जो रूट ने अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है। उनके हमवतन और साथी खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने जो रूट को पछाड़ते हुए फिर से टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। रूट अब हैरी ब्रूक से महज 18 रेटिंग अंक पीछे हैं। वहीं एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एजबेस्टन टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने 269 और 161 रन की पारी खेलकर 15 स्थान की छलांग लगाते हुए आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: लार्ड्स में चार तेज गेंदबाजों संग उतरेगी भारतीय टीम? पूर्व क्रिकेटर ने इस खिलाड़ी का काटा पत्ता

भारतीय कप्तान शुभमन गिल, हैरी ब्रूक से सिर्फ 79 रेटिंग अंक पीछे हैं, जिनके बाद रूट (दूसरे), केन विलियमसन (तीसरे), यशस्वी जायसवाल (चौथे) और स्टीव स्मिथ (पांचवें) का नंबर आता है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड की तरफ से भारत के खिलाफ नाबाद 188 रन और 84 रन की शानदार पारी खेलने वाले वाले विकेट-कीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ की रैंंकिंग में सुधार हुआ है। अब जैमी स्मिथ 16 पायदान की छलांग लगाते हुए 10वें नंबर पर काबिज हो गए हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलवायो में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने नाबाद 367 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत वियान मुल्डर आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 34 पायदान के लाभ के साथ 22वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में वियान मुल्डर 12 स्थान की छलांग लगाते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि भारतीय क्रिकेटर इस लिस्ट में टॉप पर बरकरार हैं।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलने वाले जसप्रीत बुमराह आईसीसी की टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं। हालांकि भारत के स्पीड स्टार मोहम्मद सिराज छह स्थान की छलांग लगाकर टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 22वें नंबर पर काबिज हो गए हैं।

आईसीसी वनडे रैंकिंग

आईसीसी की ओर से जारी पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैकिंग में भी बदलाव हुए हैं। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि कुसल मेडिंस 10वें नंबर पर हैं। वहीं भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल आईसीसी की वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बचाए रखने में सफल रहे हैं। जहां तक वनडे बॉलिंग रैंकिंग की बात है तो श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा 8वें नंबर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान