30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Bash League: जब एक ही बॉल पर दो बार आउट हुआ ये खिलाड़ी, वीडियो देख नहीं होगा यकीन

-एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने सिडनी थंडर्स (Sydney Thunder) को 6 रन से हराया।-एक ही बॉल पर दो बार रन आउट हुए जेक वेदराल्ड (Jake Weatherald)। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।-आईपीएल लीग की तरह बिग बैश लीग (Big Bash League) का रोमांच इन दिनों क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।  

less than 1 minute read
Google source verification
bigg_bas.jpg

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेला जा रही बिग बैश लीग (Big Bash League) भी आईपीएल लीग की तरह रोमांचक होती जा रही है। इस लीग में कई ऐसे नजारे देखने को मिल रहे हैं, जिसे देखकर क्रिकेट फैंस को खुद की आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। हाल ही ऐसा ही कुछ हुआ जब एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) और सिडनी थंडर्स (Sydney Thunder) के बीच हुए मैच में जेक वेदराल्ड (Jake Weatherald) एक ही गेंद पर 2 बार रन आउट हो गए।

एक बॉल, दो बार रन आउट
जब एडिलेड स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट (Phillip Salt)ने सिडनी थंडर्स के गेंदबाज क्रिस ग्रीन (Chris Green) की गेंद को हिट किया तो बॉल ग्रीन के हाथों को छूकर स्टंप्स पर लगी। उस वक्त नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े जेक वेदराल्ड क्रीज पर वक्त रहते वापस नहीं आ पाए और रन आउट हो गए। एक बार रन आउट होने के बावजूद जेक वेदराल्ड उसी गेंद पर दोबारा रन लेने के लिए भागे, लेकिन यहां भी उन्होंने देर लगा दी। सिडनी टीम के विकेटकीपर सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने तेजी दिखाते हुए गेंद को स्टंप्स में हिट करा दिया। इसे देखकर कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 6 रन से जीता मैच
इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने पहले खेलते हुए 159/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिडनी थंडर्स (Sydney Thunder) टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 153 रन ही बना पाई और एडिलेड ने ये मैच 6 रन से जीत लिया। इस मैच में जेक वेदराल्ड ने शानदार कैच लिया जिसको लेकर उनकी तारीफ भी हुई। वहीं एक ही बॉल पर दो बार रन आउट होने वाला वेदराल्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग