
नई दिल्ली। आने वाले कुछ सालों में विश्व क्रिकेट में 1 नई टीम और दस्तक दे सकती हैं। हम बात कर रहे हैं जापान की, जिसने हाल ही में 2020 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि जापान के क्वालीफाई करने का तरीका बेहद अजीबोगरीब था।
दरअसल, सानो में खेले जा रहे ईस्ट एशिया पैसेफिक रीजनल क्वालीफायर के फाइनल मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी ने जापान को वॉक ओवर दे दिया। हुआ यूं कि पापुआ न्यू गिनी ने अपने सभी 11 खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता के आरोपों की वजह से निलंबित कर दिया। इस स्थिति में मैच हुआ ही नहीं और जापान की टीम अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई इसी के साथ जापान ने पहले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।
हालांकि पापुआ न्यू गिनी ने 11 खिलाड़ियों को सस्पेंड क्यों किया इसका पता अभी तक नहीं चल सका है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यही कहा जा रहा है कि खिलाड़ियों के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है, क्योंकि वो टीम के कोड ऑफ कंडक्ट पर खरे नहीं उतरे। इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए जापान का आभार भी प्रकट किया और वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी।
बता दें कि पापुआ न्यू गिनी ईस्ट एशिया पैसेफिक रीजनल टूर्नामेंट की फेवरिट टीम थी। इस टीम ने पिछले 9 संस्करणों में से 8 में जीत दर्ज की है। गौरतलब है कि जापान 1996 से ही आईसीसी का एसोसिएट सदस्य है। उनके लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करना काफी बड़ी बात है। ये पहली बार होगा जब जापान की टीम आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में शिरकत करेगी। अब देखने वाली बात ये होगी कि अपने पहले वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
Published on:
08 Jun 2019 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
