
ICC Test Rankings: भारत टीम के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए हैं। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद इस तेज गेंदबाज ने अपने साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस बीच बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। अब टॉप 10 बल्लेबाजों में भारत के तीन खिलाड़ी शामिल हैं।
कानपुर में भारत बनाम बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट में छह विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह अश्विन को पछाड़कर नंबर एक पर पहुंच गए हैं। तमिलनाडु के इस स्पिनर ने टेस्ट में पांच विकेट लिए हैं और वह इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। अश्विन बुमराह से सिर्फ एक रेटिंग अंक पीछे हैं। रवींद्र जडेजा शीर्ष 10 में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं और वर्तमान में 6वें स्थान पर हैं।
विराट कोहली दूसरे टेस्ट में सफलता का स्वाद चखने के बाद टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापस आ गए हैं। वह छह पायदान चढ़कर 12वें से छठे स्थान पर आ गए हैं। इस बीच, मौजूदा WTC चक्र में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दो पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। ऋषभ पंत टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में तीन पायदान नीचे नौवें स्थान पर आ गए हैं।
कानपुर टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत से आईसीसी की ताजा टेस्ट ऑलराउंडर में भी भारत का दबदबा बना हुआ है। रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। उनके बाद दूसरे पायदान पर रविचंद्रन अश्विन हैं।
Published on:
02 Oct 2024 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
