
जसप्रीत बुमराह
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच त्रिवेंद्रपुरम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉस के बाद रोहित शर्मा ने जब प्लेइंग-11 के बारे में बताया तो सभी चौंक गए। प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं था। कप्तान रोहित ने बताया कि बुमराह बुधवार सुबह हल्की तकलीफ में थे, इस वजह से उन्हें नहीं खिलाया जा रहा है। BCCI ने भी इस बारे में अपडेट दिया और कहा कि बुमराह के बैक में थोड़ा दिक्कत है। अब इस पर कई सवाल खड़े होने शुरू हो गए है। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की ये अंतिम सीरीज होगी। ऐसे में अगर बुमराह अनफिट रहे तो फिर बहुत मुसीबतें खड़ी हो जाएंगी।
बुमराह को लेकर सवाल खड़े हुए
इंजरी के कारण एशिया कप 2022 से बुमराह बाहर हो गए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उनकी वापसी हुई। उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और जमकर उन्होंने रन लुटाए। हालांकि कुछ अहम विकेट उन्होंने जरूर लिए। ऐसा लगा था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की है लेकिन शुरूआत में ही झटका लग गया है। बुमराह को लेकर पूरा अपडेट सामने नहीं आया है। अब अगले दो टी-20 में वो खेलेंगे या नहीं इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st T20: भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, हर्षल पटेल।
साउथ अफ्रीकाः टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), राइली रूसो, डेविड मिलर, एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पर्नेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, केशव महाराज।
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद 2 खिलाड़ी जिन्हें SA के खिलाफ Playing11 में खेलने का मौका मिलेगा!
Published on:
28 Sept 2022 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
