27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जावेद मियांदाद के जहरीले बोल, कहा- कश्मीरियों को पाकिस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता

जावेद मियांदाद ( Javed Maiandad ) इससे पहले भारत को परमाणु हमले की धमकी भी दे चुके हैं।

2 min read
Google source verification
javed_miandad.jpeg

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटने के बाद से जो मिर्ची पाकिस्तान को लगी है, उसका असर पाकिस्तान के हुक्मरानों के साथ-साथ वहां के आम लोगों पर भी देखने को मिल रहा है। कश्मीर मामले पर हर पाकिस्तानी बौखलाया हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद भारत को शांति का पाठ पढ़ा रहे हैं। ये वहीं जावेद मियांदाद है, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी और कहा था कि दुनिया के नक्शे से हिंदुस्तान का नाम ही मिट जाएगा।

कश्मीरियों को पाकिस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता- जावेद मियांदाद

गीदड़भभकी देने वाले जावेद मियांदाद अब दोनों देशों के बीच शांति की बात कर रहे हैं। जावेद ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो उनके LOC पर जाने से पहले का है, जहां से पाकिस्तानी आर्मी ने उन्हें वापस भेज दिया था। इस वीडियो में जावेद मियांदाद कह रहे हैं कि कश्मीरियों को पाकिस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता, वो ( कश्मीरी ) 40 साल से आजादी के लिए लड़ रहे हैं और अब हिंदुस्तान उनके अधिकारों का हनन कर रहा है।

कश्मीरियों पर हो रही है ज्यादती- जावेद मियांदाद

जावेद मियांदाद ने कहा है कि हम दोनों मुल्कों के बीच शांति चाहते हैं और इसके वो लिए शांति का झंडा लेकर LOC पर जाएंगे। वीडियो के जरिए जावेद मियांदाद ने अन्य पाकिस्तानियों से अपील की है वो उन्हें जॉइन कर सकते हैं। जावेद मियांदाद ने कश्मीरियों का हिमायती बनने की कोशिश की है। वो कह रहे हैं कि हिंदुस्तान कश्मीरियों पर ज्यादती कर रहा है, यही वजह है कि आज कश्मीरी अपनी जान पर खेलने को तैयार हैं। सीधे तौर पर जावेद ने इस वीडियो के जरिए कश्मीरियों को भड़काने की कोशिश की है।

FATF से ब्लैकलिस्ट हुआ है पाकिस्तान

कश्मीर की बात करने वाले जावेद मियांदाद ये भूल गए हैं कि उनके खुद के देश में खाने के लाले पड़ने वाले हैं। पाकिस्तान आने वाले समय पर बहुत बुरे दौर से गुजरने वाला है। हाल ही में फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) के एशिया-पैसिफिक ग्रुप ने पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट कर दिया है और ये कार्रवाई टेरर फंडिंग को लेकर हुई है। इस एक्शन के बाद अब पाकिस्तान के लिए कर्ज लेना बहुत मुश्किल हो जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग