scriptJay Shah becomes head of ICC Finance and Commercial Affairs Committee | Jay Shah बने ICC की इस मुख्य समिति के प्रमुख | Patrika News

Jay Shah बने ICC की इस मुख्य समिति के प्रमुख

locationनई दिल्लीPublished: Nov 12, 2022 06:18:10 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

आईसीसी की एक मुख्य समिति की अध्यक्षता करने का मौका अब एक भारतीय को मिलेगा। और यह भारतीय है बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह।

jay_shah.jpg
Jay Shah

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बोर्ड ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल) में भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI (बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इंडिया) के एक सदस्य के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होने की चर्चाएं पिछले कुछ महीनों से ही ज़ोरों पर थी। फिर कुछ समय आई एक रिपोर्ट में बीसीसीआई के इस सदस्य को आईसीसी की वित्त और व्यावसायिक मामलों (Finance and Commercial Affairs) की देखरेख करने वाली समिति की अध्यक्षता की ज़िम्मेदारी देने की बात सामने आई थी। अब आज शनिवार, 12 नवंबर को इस नाम की घोषणा हो गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.