क्रिकेट

IND vs ENG: रूट ने एक ही दिन में तोड़े द्रविड़ के दो महारिकॉर्ड, अब दूसरी पारी में तोड़ेंगे ‘द वाल’ का तीसरा बड़ा रिकॉर्ड

रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले गैर विकेटकीपर खिलाड़ियों में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं। रूट ने अब तक 211 कैच लपके हैं और उन्होंने भारत के द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 210 कैच दर्ज हैं।

2 min read
Jul 12, 2025
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बने (photo - @GemsOfCricket/X)

Joe Root, India vs England Test 2025: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दिग्गज राहुल द्रविड़ एक साथ दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। पहले तो रूट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक जड़ डाला। इस तरह उन्होंने राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ दोनों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों में जगह बना ली। फिर फील्डिंग में भी कमाल कर दिखाया और एक बेहतरीन कैच पकड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी बन गए।
यहां भी उन्होंने द वाल को पछाड़ा है।

जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में बस चार दिग्गज सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगकारा (38) से पीछे हैं। और तो और, उन्होंने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर लगातार तीसरा टेस्ट शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। इससे पहले वे यहां 143 और 103 रन की पारियां खेल चुके हैं। अब वे जैक हॉब्स (1912-1926) और माइकल वॉन (2004-05) के बाद लॉर्ड्स में ये कारनामा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

दिलचस्प बात ये है कि ये शतक उन्होंने 192 गेंदों में पूरा किया, जो इंग्लैंड के 'बैजबॉल' दौर का तीसरा सबसे धीमा टेस्ट शतक है। इससे ज्यादा धीमे शतक सिर्फ उन्होंने खुद ने 2024 में रांची में (219 गेंदों में) और 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेन फोक्स के 206 गेंदों में लगाया था।

इसके अलावा रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले गैर विकेटकीपर खिलाड़ियों में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं। रूट ने अब तक 211 कैच लपके हैं और उन्होंने भारत के द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 210 कैच दर्ज हैं। द्रविड़ के बाद इस सूची में श्रीलंका के महेला जयवर्धने (205), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (200), दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (200), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (196), मार्क वॉ (181) और एलिस्टेयर कुक (175) भी शामिल हैं।

Also Read
View All

अगली खबर