क्रिकेट

न कोहली न स्मिथ जो रूट हैं टेस्ट क्रिकेट के ‘बादशाह’, आज राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस को छोड़ टॉप लीजेंड्स में होंगे शामिल

जो रूट की गिनती मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में होती है। 37वां शतक को पूरा करते ही रूट सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ी बन जाएंगे।

2 min read
Jul 11, 2025
जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन 99 रन ठोके (Photo - ESPNcricinfo)

Joe Root, India vs England 3rd Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट जबरदस्त फॉर्म में हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं। रूट अब तक अपने टेस्ट करियर में 36 शतक लगा चुके हैं। लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 99 रन बनाए हैं। अगर वह एक रन और बना लेते हैं, तो उनका 37वां टेस्ट शतक पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही वह राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों से आगे निकल जाएंगे।

37वां शतक लगाते ही द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे

जो रूट की गिनती मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में होती है। इस शतक को पूरा करते ही रूट सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले दिग्गजों की लिस्ट में वे पांचवे नंबर पर आ जाएंगे। राहुल द्रविड़, जिन्हें 'द वॉल' के नाम से जाना जाता है, ने अपने करियर में 36 शतक लगाए थे, जबकि स्टीव स्मिथ भी अपने टेस्ट करियर में अबतक 36 शतक लगा चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीटेस्ट शतक
सचिन तेंदुलकर51
जैक कैलिस45
रिकी पोंटिंग41
कुमार संगकारा38
जो रूट (1 रन दूर)36
स्टीव स्मिथ36
राहुल द्रविड़36

सचिन के नाम हैं सबसे ज्यादा शतक

टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 51 शतक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। उनके बाद दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस का नाम आता है। कैलिस के नाम 45 टेस्ट शतक हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 41 शतक लगाए थे। वहीं चौथे स्थान पर श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं। संगकारा के नाम 38 टेस्ट शतक हैं।

द्रविड़ और कैलिस का एक और रिकॉर्ड तोड़ देंगे रूट

इसके अलावा रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 164 मैचों की 286 पारियों में 52.31 की शानदार औसत से 13288 रन बनाए हैं। वहीं रूट अबतक 156 मैचों की 284 पारियों में 51.02 की औसत से 13214 रन बना चुके हैं। अगर वे यहां से 75 रन और बना लेते हैं तो द्रविड़ को इस मामले में भी पछाड़ देंगे और चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रैंकखिलाड़ीरनमैचपारीऔसत
1सचिन तेंदुलकर1592120032953.78
2रिकी पोंटिंग1337816828751.85
3जैक कैलिस1328916628055.37
4राहुल द्रविड़1328816428652.31
5जो रूट 1321415628451.02

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन ने 200 मैचों की 329 पारियों में 53.78 की बेहतरीन औसत के साथ 15921 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर पोंटिंग का नाम आता है। पोंटिंग ने 168 मैचों की 287 पारियों में 51.85 की औसत के साथ 13378 रन बनाए हैं। वहीं कैलिस ने 166 मैचों की 280 पारियों में 55.37 के औसत से 13289 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर रूट आज 75 रन बनाते हैं तो द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे और 76 रन बनाते हैं तो जैक कैलिस को।

Also Read
View All

अगली खबर