
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 578 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। एक तरफ इंग्लैंड के 578 मे जवाब में टीम इंडिया स्ट्रगल करती नजर आ रही हैं। वहीं इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को 5 साल पुराना एक ट्वीट शेयर कर ट्रोल किया।
रूट के दोहरा शतक लगाते ही फ्लिंटॉफ ने किया बिग बी को ट्रोल
जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 337 गेंदों पर शानदार 218 रनों की पारी खेली। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया। हर तरफ रूट के दोहरे शतक की तारीफें हो रही हैं। इस बीच एंड्रयू फ्लिंटॉफ मस्ती के मूड में दिखे।
फ्लिंटॉप ने किया बिग बी को ट्रोल
जो रूट के दोहरा शतक लगाते ही फ्लिंटॉप ने 5 पहले अमिताभ बच्चन द्वारा किए गए एक ट्वीट को शेयर करते हुए ट्रोल किया। दरअसल, बॉलीवुड के सुपरस्टार ने 5 साल पहले फ्लिंटॉप और रूट को टैग करते हुए मजाक उड़ाया था।
क्या लिखा था अमिताभ ने ट्वीट में
27 मार्च, 2016 को अमिताभ बच्चन ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ के एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था, ‘कौन रूट, जड़ से उखाड़ देंगे रूट को‘ गौरतलब है कि उस साल जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी तब टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 4.0 से मात दी थी।
फ्लिंटॉप को था इस मौका का बेसब्री से इंतजार
ऐसा लगता है कि फ्लिंटॉप ने अमिताभ बच्चन के 5 साल पुराने ट्वीट को सेव कर रखा था। लगता है उन्हें इस बात का इंतजार था कि कब रूट भारत के खिलाफ दोहरा शतक लगाए और कब वह अमिताभ को उनके ट्वीट से एहसास दिलाए कि रूट यानी जड़ को यूं ही नहीं उखाड़ सकते। फ्लिंटॉप ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘पूरे सम्मान के साथ, इस बात को काफी वक्त बीत गया।‘
IND vs ENG 1st Test Day 3 : भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा दमखम, इंग्लैंड का स्कोर 567/9
रूट ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
जो रूट भारत के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है। वो इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर 3 डबल सेंचुरी लगाई हैं। इतना नहीं वो पिछले 11 साल में भारत की धरती पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
Published on:
07 Feb 2021 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
