England Captain Resigned: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने हराया और दूसरे मुकाबले में उन्हें अफगानिस्तान से हार मिली, जिसके बाद बटलर ने यह कदम उठाया।
Jos Buttler has Resigned as England white-ball captain: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान जोश बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने टीम के खराब प्रदर्शन का हवाला देते हुए कप्तानी छोड़ दी है। बटलर ने साल 2022 में इयोन मॉर्गन के संन्यास के बाद इंग्लैंड की व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी और तब से वह आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम के कप्तान थे। जोस बटलर ने अब तक 43 वनडे मैचों में कप्तानी की है और 24 मैच गंवाए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद बटलर की खूब आलोचना हुई। पूर्व क्रिकेटर्स ने पहले ही मान लिया था कि उनका इंग्लैंड के व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में करियर खत्म हो गया है। पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल आथर्टन ने बटलर की कप्तानी पर सवाल उठाए और उनके कप्तानी करियर के खत्म होने की बात पहली ही कह दी थी। लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ 8 रन से हारने के बाद, इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया। यह लगातार दूसरा पुरुष वनडे टूर्नामेंट है, जिसमें वे शीर्ष चार में पहुंचने में नाकाम रहे हैं।
2022 में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन के रिटायरमेंट के बाद जोस बटलर ने इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम की कमान संभाली थी। उनकी कप्तानी में भारत में आयोजित हुए 2023 वनडे विश्व कप के ग्रुप चरण से इंग्लैंड की टीम बाहर हो गई थी। वहां भी उन्हें अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वे 2024 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में बमुश्किल से जगह बना पाए। यहां पाकिस्तान में वे चैंपियंस ट्रॉफी से भी जल्दी बाहर हो गया।
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। जोस बटलर इस मुकाबले में आखिरी बार इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। इसके बाद ECB नए कप्तान की घोषणा करेगा।