31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किडनैप हुए कपिल देव! हाथ और मुंह बांध धक्के मारते हुए ले गए दो बदमाश, Video वायरल

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कपिल देव को हाथ बांधकर और मुंह पर कपड़ा लगाकर 2 लोग पकड़कर ले जा रहे हैं। दोनों बदमाश उन्हें पकड़ रहे हैं और एक कमरे की ओर धकेलते हुए ले जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
paji_kapil.jpg

Kapil Dev Kidnapped Gautam Gambhir Shares Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव के किडनैप होने की खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपिल देव के हांथ और मुंह बंधे हुए हैं और उन्हें दो लोग धक्के मारकर ले जा रहे हैं। पूर्व भारतीय खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।

इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कपिल देव को हाथ बांधकर और मुंह पर कपड़ा लगाकर 2 लोग पकड़कर ले जा रहे हैं। दोनों बदमाश उन्हें पकड़ रहे हैं और एक कमरे की ओर धकेलते हुए ले जा रहे हैं। तभी कपिल देव अचानक से पीछे मुड़कर देखते हैं। इस वीडियो को गौतम गंभीर ने भी शेयर करते हुए लिखा, ''क्या किसी और को भी यह वीडियो क्लिप मिली है? उम्मीद करता हूं कि ये वास्तव में कपिल देव ना हों और कपिल ठीक हों।'

गंभीर के इस ट्वीट के बाद कई लोग कपिल को लेकर चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई सारी बातें लिख रहे हैं। हालांकि इसी ट्वीट पर बहुत से यूजर्स ने रिप्लाई में लिखा कि ये एडवर्टाइजमेंट का हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सहित तमाम सेलिब्रिटीज ने विज्ञापन के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए हैं। सोशल मीडिया पर पहले वीडियो और तस्वीरें वायरल होती हैं और बाद में पता चलता है कि यह तो फेक था।

Story Loader