
मस्कट। ओमान क्रिकेट टीम ( Oman Cricket Team ) के लेग स्पिनर खावर अली ( Khawar Ali ) ने ओमान पेंटांगुलर टी-20 सीरीज में नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक लेने के साथ ही इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
33 वर्षीय खावर ने पारी के दसवें ओवर की पहली तीन गेंदों पर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज एजे स्टाल, सीएन एकरमन और आरई वान डेर मेरवे को आउट किया।
बाद में खावर ने बीडी ग्लोवर के रूप में चौथा शिकार भी किया। इस मैच में खावर का गेंदबाजी विश्लेषण रहा 3.3 ओवर, 16 रन और चार विकेट।
उनके दमदार प्रदर्शन के दम पर ओमान ने अपने विरोधियों को 15.3 ओवरों में 94 रनों पर ही रोक दिया और बाद में 15.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
खावर की हैट्रिक पुरुषों के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में ली गई दसवीं हैट्रिक है।
Updated on:
10 Oct 2019 11:51 am
Published on:
10 Oct 2019 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
