5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हराया, बेन स्टोक्स ने खेली शानदार पारी

  क्रिस गेल को नहीं रोक पाए राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज। केएल राहुल ने भी पंजाब के लिए अहम योगदान दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Ben Stokes

बेन स्टोक्स ने खेली शानदार पारी।

नई दिल्ली। शुक्रवार को आईपीएल 2020 के एक मैच के दौरान शानदार मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। आरआर की जीत में बेन स्टोक्स और संजू सैमसन ने अहम भूमिका निभाई। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 विकेट पर 185 रन बनाए थे और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया था , जिसे राजस्थान की टीम ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

गेल ने खेली शानदार पारी

शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जारी मैच में एक बार फिर क्रिस गेल ने शानदार पारी खेली। उन्होंने आज सबसे ज्यादा 99 रनों की पारी खेली। जबकि लोकेश राहुल ने उनका साथ देकर टीम के लिए अहम योगदान दिया।

आरआर के गेंदबाजों की जमकर हुई धुनाई

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। क्रिकेट के जानकारों का कहना था कि राजस्थान को यदि जीत हासिल करनी है तो उसे क्रिस गेल को जल्द आउट करने की की रणनीति पर काम करना होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और गेल ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों एक भी मौका नहीं दिया। इसके बदले उन्होंने आरआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम की बात करें तो 12 मैचों में पांच जीत के साथ टीम के 10 अंक हैं। टीम प्वाइंट्स टैली में सातवें नंबर पर है।