10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

KKR New Coach: चंद्रकांत पंडित के बाद वर्ल्ड कप जीतने वाला यह कप्तान बनेगा KKR का नया कोच!

इयोन मोर्गन केकेआर से खेल चुके हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने आईपीएल 2021 का फ़ाइनल खेला था। मोर्गन ने साल 2020 और 2021 में कोलकाता की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में टीम ने 24 मुक़ाबले खेले हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jul 30, 2025

चंद्रकांत पंडित के बाद KKR नए कोच की तलाश कर रहा है (Photo - IPL Official Site)

Eoin Morgan to replace Chandrakant Pandit, KKR New Coach: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तीन बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अगले सीजन से पहले एक बड़ा बदलाव किया है। टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित का फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हो गया है और वह टीम के साथ आगे काम नहीं करेंगे। ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक अब टीम यह ज़िम्मेदारी इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज कप्तान इयोन मोर्गन को यह ज़िम्मेदारी दे सकती है।

इयोन मोर्गन केकेआर से खेल चुके हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने आईपीएल 2021 का फ़ाइनल खेला था। मोर्गन ने साल 2020 और 2021 में कोलकाता की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में टीम ने 24 मुक़ाबले खेले हैं। इनमें से 11 में उन्हें जीत हासिल हुई है। केकेआर की कप्तानी अनुभव बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के हाथों में है। टीम के लिए 2025 सीजन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में मोर्गन के आने से टीम आईपीएल 2026 में क्या कमाल दिखा पाएगी? ये तो वक़्त ही बताएगा।

चंद्रकांत पंडित असल में आशीष नेहरा के बाद दूसरे भारतीय कोच थे जिनकी कोचिंग में टीम ने खिताब जीता। केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 का खिताब जीत था। पंडित के टीम से अलग होने के बाद फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, "हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं, जिसमें 2024 में केकेआर को टाटा आईपीएल चैंपियनशिप तक ले जाना और एक मजबूत, लचीली टीम बनाने में मदद करना शामिल है।"

अपने बेबाक रवैये और घरेलू प्रतिभाओं से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की क्षमता के लिए व्यापक रूप से सम्मानित, पंडित के नेतृत्व और अनुशासन को टीम की मानसिकता और मैदान पर प्रदर्शन को नया रूप देने का श्रेय दिया जाता है। बयान में आगे कहा गया है कि पंडित का प्रभाव स्थायी होगा और फ्रेंचाइजी उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देती है। कई रणजी ट्रॉफी खिताबों के साथ एक अनुभवी कोच, पंडित से अब भारतीय क्रिकेट में नए अवसरों की तलाश करने की उम्मीद है, संभवतः राष्ट्रीय या विकासात्मक स्तर पर।