29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केएल राहुल के शतक के लालच में रन आउट हुए ऋषभ पंत, सेंचुरी जड़ने के बाद खुद मानी अपनी गलती

KL Rahul on Rishabh Pant run out: लॉर्ड्स में केएल राहुल ने ऋषभ पंत के रन आउट की जिम्मेदारी लेते हुए खुलासा किया है कि मध्यांतर से पहले उनकी शतक बनाने की उत्सुकता ही पंत दुर्भाग्यपूर्ण आउट होने का कारण बनी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 13, 2025

KL Rahul on Rishabh Pant run out

KL Rahul on Rishabh Pant run out: ऋषभ पंत रन आउट। (फोटो सोर्स: IANS)

KL Rahul admits guilt over Rishabh Pant run out: लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जब नियंत्रण भारत के पास वापस पा रहा था। उसी दौरान लंच से ठीक पहले केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच हुई एक गलतफहमी ने कहानी पलट दी। भारत ने इस मैच में इंग्लैंड के 387 रनों की बराबरी तो कर ली, लेकिन ऋषभ पंत का 74 रन पर रन आउट होना मैच का निर्णायक पल साबित हुआ। अगर वह रन आउट ना होते तो कहानी कुछ और हो सकती थी। तीसरे दिन के खेले के बाद राहुल ने इसकी पूरी जिम्मेदारी ली और खुलासा किया कि मध्यांतर से पहले उनकी शतक बनाने की उत्सुकता ही पंत दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट होने का कारण बनी।

शतक बनवाने के चक्‍कर में चलते बने पंत 

भारत ने दिन की शुरुआत 242 रनों से पिछड़ने के बाद की, लेकिन राहुल और पंत के बीच 141 रनों की मज़बूत साझेदारी ने उन्हें मुकाबले में वापस ला दिया। राहुल अपने शतक के करीब थे और लंच से पहले सिर्फ़ एक ओवर बचा था। इसलिए उन्‍होंने शोएब बशीर को निशाना बनाकर यह उपलब्धि हासिल करने की कोशिश की। केएल को फिर से स्ट्राइक पर लाने और शतक बनवाने के चक्‍कर में पंत चलते बने।

'मैंने पंत से कहा था कि लंच से पहले शतक बना लूंगा'

केएल राहुल ने बताया कि उससे कुछ ओवर पहले बातचीत हुई थी। मैंने पंत से कहा था कि अगर हो सके तो लंच से पहले शतक बना लूंगा। लंच से पहले बशीर ने आखिरी ओवर फेंकने आए तो मुझे लगा कि मेरे पास शतक बनाने का अच्छा मौका है, लेकिन दुर्भाग्य से मेरी गेंद सीधे फील्डर के हाथों में चली गई। पंत ने स्ट्राइक रोटेट करने और राहुल को एक और मौका देने की कोशिश की। लेकिन, बेन स्टोक्स ने कवर पॉइंट से एक तेज़ रन-आउट करके पंत को मध्यांतर से ठीक पहले आउट कर दिया।

'रन-आउट ने वास्तव में मैच की गति बदल दी'

राहुल ने आगे कहा कि यह ऐसी गेंद थी जिस पर मैं चौका लगा सकता था। फिर वह बस स्ट्राइक रोटेट करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि क्या वह मुझे वापस स्ट्राइक पर ला सकते हैं। लेकिन, हां ऐसा नहीं होना चाहिए था। उस समय एक रन-आउट ने वास्तव में मैच की गति बदल दी। यह हम दोनों के लिए निराशाजनक था। ज़ाहिर है, कोई भी अपना विकेट इस तरह नहीं गंवाना चाहता।