31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धीमी बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर केएल राहुल हुए ट्रोल, फैंस ने शेयर किए मजेदार मींस

IND vs HGK: हॉन्ग कॉन्ग और भारत के बीच खेले गए इस मैच में भारत ने 40 रनों से शानदार जीत हासिल की। लेकिन इसके बावजूद टीम के उपकप्तान केएल राहुल ट्रोल्स के निशाने पर हैं। इसकी बड़ी वजह उनकी धीमी पारी है। राहुल ने इस मैच में 92.31 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद पर 36 रन बनाए।  

2 min read
Google source verification
KL Rahul trolled for slow batting

KL Rahul trolled for slow batting

Ind vs HK, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का चौथा मुक़ाबला भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में एक बार फिर भारतीय उपकप्तान केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए। पाकिस्तान के खिलाफ डक पर आउट होने वाले राहुल ने इस मैच में 36 रनों की पारी खेली। लेकिन यह पारी इतनी धीमी थी कि उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है।

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ राहुल ने 39 गेंद पर 36 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो सिक्स भी लगाए। राहुल ने इस मैच में 92.31 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। जबकि टीम के अन्य बल्लेबाजों ने 130 से बी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। ऐसे में सोशल मीडिया पर राहुल की इस धीमी पारी को लेकर जमकर आलोचना हो रही है। यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे और तरह-तरह के मजेदार मीम्स बना रहे हैं। यूजर्स ने केएल राहुल को ट्रोल करते हुए याद दिलाया कि यह टी20 मैच है। टेस्ट क्रिकेट नहीं।

यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप और भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, डेविड वॉर्नर को नहीं मिली जगह

एक यूजर ने कहा, 'भाई साहब ये आईपीएल नहीं है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और यहां कोई ऑरेंज कैप नहीं मिलेगी। तो अपने रन के लिए खेलना बंद करो।' एक ने लिखा, 'केएल राहुल स्वार्थी खिलाड़ी है। आईपीएल में भी वे यही करते हैं। इसीलिए उनकी टीम कभी नहीं जीताती। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'कोई केएल राहुल से सीख रहा है कि कैसे टैलेंट को बर्बाद किया जाता है।' एक ने लिखा, ' बेचारे संजू सैमसन की क्या गलती थी? इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद केएल राहुल जैसे खिलाड़ी के कारण टीम से बाहर बैठा है।'

बता दें इस मैच में भारत ने पहले बल्ले से और ओहिर गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हॉन्ग कॉन्ग को 40 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सुपर 4 में जगह बना ली है। इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हॉन्ग कॉन्ग को 193 रनों का लक्ष्य दिया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव की 26 गेंद में 68 रन की आक्रामक पारी खेली।

यह भी पढ़ें- हॉन्ग कॉन्ग के किंचित शाह ने मैच के बाद स्टेडियम में दीपक चाहर स्टाइल में अपनी गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

उनके अलावा विराट कोहली ने नाबाद 59 रन जड़े। लंबे समय के बाद कोहली के बल्ले से रन निकले। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। हॉन्ग कॉन्ग के लिए बाबर हयात ने 41 और किंचित शाह ने 30 रन की पारी खेली।