30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024: निकोलस पूरन होंगे लखनऊ सुपर जायंट्स के उपकप्तान, केएल राहुल करेंगे टीम का नेतृत्व

IPL 2024 में LSG के कप्तान केएल राहुल ही रहेंगे। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को दी गई है। LSG का आईपीएल में यह तीसरा सीजन है। पिछले दोनों सीजन में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों ही बार प्लेऑफ में जगह बनाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
nicolas_poran_.jpg

Lucknow Super Giants, Indian premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वां संस्कारण 22 मार्च से 26 मई के बीच खेला जाएगा। वैसे तो यह टूर्नामेंट हर साल अप्रैल और मई के महीने में खेला जाता है। लेकिन लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस साल यह जल्द शुरू हो रहा है। इसी बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने आगामी सीजन के लिए अपने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया है।

पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल ही लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान होंगे। वहीं, उपकप्तानी की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को दी गई है। पिछले सीजन के अंत में जब राहुल चोटिल होकर लीग से बाहर हो गए थे। तब भी पूरन ने टीम की कमान संभाली थी और बेहतरीन नेतृत्व किया था। पूरन हाल के दिनों में वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान भी रह चुके हैं।

LSG ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। फ्रेंचाईजी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें केएल और पूरन LSG की जर्सी पकड़े हुए हैं। जर्सी पर पूरन का निक नेम 'निकी पी' लिखा हुआ है। LSG ने अपने कैप्शन में लिखा, ' केएल राहुल कप्तान, निकोलस पूरन उपकप्तान, यह सीजन अभी से स्पेशल फील होने लगा है।'

LSG का आईपीएल में यह तीसरा सीजन है। पिछले दोनों सीजन में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों ही बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। दोनों सीजन में टीम तीसरे नंबर पर रही थी और दूसरा एलिमिनेटर मुक़ाबला हारकर बाहर हुई है। आईपीएल 2022 में केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने हराया था, जबकि आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) ने एलिमिनेटर मैच में जीत हासिल की थी।

Story Loader