
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी पत्नियां भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो लाइमलाइट से दूर और टीम से बाहर हैं, लेकिन उनकी बीवियां भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। ऐसे ही एक खिलाड़ी का नाम है अशोक डिंडा।
अशोक डिंडा की पत्नी श्रेयसी रूद्र
एक समय टीम इंडिया में अपनी तेज गेंदबाजी की बदौलत जगह बनाने वाले अशोक डिंडा फिलाहल टीम से दूर हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी श्रेयसी रुद्र (sreyasi rudra) की काफी चर्चा हो रही है। अशोक डिंडा की पत्नी बेहद खूबसूरत हैं, जो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। आपको बता दें कि श्रेयसी रुद्र और अशोक डिंडा गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड थे। साल 2013 में दोनों ने शादी की थी।
कैसे दोनों में दोस्ती से हुआ प्यार
अशोक डिंडा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और श्रेयसी की शादी काफी मुश्किल से हुई थी, क्योंकि शादी के लिए डिंडा को अपनी मां को मनाने में काफी वक्त लगा था। डिंडा ने बताया है कि श्रेयसी और उनकी मुलाकात उनके किसी दोस्त के घर पर हुई थी, जहां हम दोनों के बीच बातचीत हुई थी, तीसरी मुलाकात के बाद से ही हम एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। इसके बाद 4 साल तक लवस्टोरी चली, फिर जाकर हमने शादी की।
Updated on:
14 Nov 2019 02:22 pm
Published on:
14 Nov 2019 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
