
Ben stokes Wear Thorpe Jersey Against NZ 1st Test
Eng vs Nz 1st Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार को लॉट्स में शुरू हुआ। इस पहले टेस्ट मैच में जहां इंग्लैंड न्यूजीलैंड पर बढ़त बनाने में कामयाब रहा, उसके अलावा एक चीज और चर्चा का केंद्र रही, वह थी बेन स्टोक्स (Ben stokes) की जर्सी। टॉस के दौरान जब बेन स्टोक्स मैदान पर आए तो वह अपने नंबर की जर्सी के बजाए 564 नंबर की जर्सी पहने हुए नजर दिखे। जिस पर थोर्प (Thorpe) पर लिखा हुआ है। आपको बता दें बेन स्टोक्स ने यह जर्सी जानबूझकर नहीं पहनी, बल्कि इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे
Ben stokes ने दिया ये खास संदेश -
बेन स्टोक्स (Ben stokes) ने इस नंबर की जर्सी पहनकर एक खास संदेश दिया है। गौरतलब है कि इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान बेन स्टोक्स का यह पहला क्रिकेट मैच है, उन्हें हाल ही में इंग्लैंड की कप्तानी सौंपी गई है। जब आज वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरे तो उन्होंने ग्राहम थोर्प की 564 नंबर की जर्सी पहनी हुई थी।
कौन है ग्राहम थोर्प -
गौरतलब है कि ग्राहम थोर्प इंग्लैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज हैं, साथ ही वह कई मर्तबा इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कोचिंग भी कर चुके हैं। बता दें कि वह पिछले महीने से ही हॉस्पिटल में गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं, साथ ही अभी भी उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बेन स्टोक्स ने थोर्प को समर्थन दिखाते हुए यह जर्सी पहनी है और उन्होंने कहा थोर्प इस समय अस्पताल में बीमार हैं। मैं अपनी और टीम की ओर से उन्हें समर्थन देना चाहता हूं, हम सभी थोर्प आपके साथ हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को बढत -
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को बढ़त मिल गई है। बता दें कि न्यूजीलैंड तीन टेस्ट मैच खेलने इंग्लैंड आया है। जहां पहले टेस्ट मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए गलत साबित हुआ और टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 132 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से नाबाद 42 रन कॉलिन डी ग्रैंडहोम और टिम साउदी ने 26 रन बनाए। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से शानदार गेंदबाजी की गई, डेब्यू कर रहे मैटी पॉट्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि अनुभवी जेम्स एंडरसन ने 4 विकेट निकाले। एक-एक विकेट बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड को भी मिला। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। जैक क्रोवली 43 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। क्रीज पर एलेक्स लीज 19 रन और ओली पोप 1 रन बनाकर मौजूद हैं
ये भी पढ़ें - जेम्स एंडरसन की न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार वापसी, पहली पारी में चटकाए 4 विकेट
Updated on:
02 Jun 2022 09:59 pm
Published on:
02 Jun 2022 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
