Kuldeep Yadav on Shubman Gill Captaincy: इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रही है। इस दौरान भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव अपनी टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल व्यवहार से काफी प्रभावित हुए हैं। यादव ने कहा कि शुभमन गिल ये अच्छे से जानते हैं कि टीम का नेतृत्व कैसे करना है। बता दें कि रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। उनकी इंग्लैंड में पहली परीक्षा है, जो कि काफी कठिन होने वाली है। अब देखने होगा कि वह क्या कर पाते हैं?
बेकेनहैम में भारत बनाम भारत ए के बीच खेले जा रहे इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान कुलदीप यादव ने कहा कि शुभमन गिल जानते हैं कि उन्हें नेतृत्व कैसे करना है। उन्होंने रोहित शर्मा समेत कई कप्तानों के साथ खेला और उनसे काफी कुछ सीखा है। मुझे जो उनमें अब नजर आया है, वह काफी प्रभावित करने वाला है। गिल टीम भावना को ऊपर उठाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। बतौर एक टीम लीडर वह बहुत मोटिवेटेड है। पिछले 3-4 सत्रों में मुझे उसके अंदर सीनियर्स जैसे के गुण नजर आए हैं। वह अब टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
वहीं, आर अश्विन के संन्यास के बाद अब कुलदीप यादव से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वह इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान पिच से मदद मिलने के चलते पूरे आत्मविश्वास में नजर आए। कुलदीप अब अपना ज्यादा समय रवींद्र जडेजा के साथ बिता रहे हैं, जिन्हें इंग्लैंड में 12 टेस्ट खेलने का अनुभव है तो वहीं कुलदीप ने यहां सिर्फ एक टेस्ट में 9 ओवर गेंदबाजी की है।
कुलदीप ने जडेजा को लेकर कहा कि मैं वास्तव में उनके साथ बहुत समय बिता रहा हूं। न केवल मैदान पर, बल्कि बाहर भी। इसने वास्तव में रणनीति के लिहाज से और फील्ड प्लेसमेंट के मामले में मेरी बहुत मदद की, जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं। उन्होंने कुछ संकेत भी दिए हैं। एक स्पिनर के तौर पर वह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैं जड्डू भाई के साथ स्पिन पार्टनर के तौर पर जुड़ता हूं, जो मुझे पसंद है और मैं इसका भरपूर आनंद लेता हूं।
Updated on:
16 Jun 2025 09:43 am
Published on:
16 Jun 2025 06:58 am