
नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी की कहानी आपको पता है ना... फिल्म भी आई थी 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' जिसमें दिखाया भी गया था कि कैसे महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए अपनी रेलवे की सरकारी नौकरी छोड़ी थी। यही नहीं धोनी ने बाद में एक एड भी किया था जिसमें वह कहते नजर आए थे कि अगर वह अपनी जिंदगी में रिस्क नहीं लेते, तो आज वह यहां तक नहीं पहुंच पाते। इसलिए धोनी भी मानते हैं कि अगर लाइफ में कुछ अलग करना है, तो इस डर की विकेट तो गिरानी पड़ेगी... इसलिए "भुला दे डर, कुछ अलग कर"।
धोनी के तर्ज पर ही एक और खिलाड़ी ने क्रिकेटर बनने के लिए अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी है। अमित गौतम नाम के इस शख्स ने भी भारतीय रेलवे की नौकरी को लात मार दी है। उन्होंने भी कहा कि नौकरी के चलते उन्हें प्रैक्टिस करने का बिल्कुल भी समय नहीं मिल पाता इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ी है। बता दें कि अमित के नौकरी छोड़ने पर उन्हें इसके बदले में आठ लाख 59 हजार रुपये बतौर बांड देने पड़े हैं। लेकिन अब अमित राजस्थान रणजी टीम के सदस्य बन गए हैं।
बता दें कि अमित गौतम का चयन मई 2016 में पूर्वोत्तर रेलवे में 1800 ग्रेड पे में हुआ था। वह एक यांत्रिक कारखाने में खलासी की पोस्ट पर लगे थे। जिसके बाद वह राजस्थान चले गए और वहां अंडर-22 क्रिकेट खेला। वहां से वापिस आकर उन्होंने रेलवे को अपना इस्तीफा दे दिया। अमित बताते हैं कि जब उन्होंने इस्तीफा दिया तो उनके बॉन्ड के मुताबिक उन्हें पांच साल के वेतन का पैसा रेलवे में जमा कराना पड़ा। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि वह भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलें। हाल में उन्होंने अपने पहले ही मैच में गौतम गंभीर जैसे कई अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों के खिलाफ खेलते हुए शतक भी जड़ा है।
Published on:
26 Dec 2017 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
