13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIVE IND vs ENG : जॉन रूट के 113* के बदौलत इंग्लैंड ने बनाये 322 कुलदीप ने झटके 3 विकेट्स, धोनी ने किया 300 वां शिकार

इंग्लैंड ने भारत को दिया 323 रनों का लक्ष्य

2 min read
Google source verification
ind

LIVE IND vs ENG : इंग्लैंड ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

नई दिल्ली। मेजबान इंग्लैंड ने शनिवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 322 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है। इंग्लैंड पहला मैच हार इस सीरीज में 0-1 से पीछे है।इंग्लैंड के लिए जोए रूट ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए। वह पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 116 गेंदों का सामना कर आठ चौके और एक 6 लगाया। कप्तान इयोन मोर्गन ने 51 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। डेविड विले 31 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से तेजी से 50 रन बनाने में सफल रहे।जेसन रॉय ने 40 और जॉनी बेयस्टरे ने 38 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिए।

धोनी और कुलदीप बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
वहीं इस मैच में कुलदीप भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कुलदीप के अलावा धोनी पर भी सब की निगाहें होंगी। धोनी अपने वनडे करियर में 10 हज़ार रन पूरे करने से मात्र 33 रन पीछे हैं अगर धोनी इस मैच में 33 रन बना लेते हैं तो ये मैच धोनी के करियर का सबसे अहम मैच बन जाएगा। इस रिकॉर्ड को अपने नाम करते ही धोनी विश्व के 12वे और भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। इस से पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ये कारनामा कर चुके हैं।

सीरीज जीतना चाहेगा भारत
भारत मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में एकतरफा जीत के बाद भारतीय टीम की नजरें आज होने वाले दूसरे वनडे में जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर हैं। इंग्लैंड पहले मैच में कुलदीप यादव, रोहित शर्मा और भारतीय कप्तान विराट कोहली की तिगड़ी के सामने पस्त हो गई थी। पहले कुलदीप ने छह विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से महरूम रखा और फिर रोहित की नाबाद 137 तथा कोहली की 75 रनों की पारी के दम पर भारत ने 269 रनों के लक्ष्य को 40.1 ओवर में हासिल कर लिया था।