
LSG vs DC Highlights: आईपीएल 2025 का 40वां मैच मंगलवार 22 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। ये डीसी की इस सीजन में एलएसजी के खिलाफ लीग चरण में दूसरी जीत है। इससे पहले दिल्ली ने एक विकेट से करीबी जीत दर्ज की थी। एलएसजी की हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत बेहद निराश नजर आए। इस हार के बाद उन्होंने कहा कि लखनऊ में टॉस बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है, लेकिन एक टीम के तौर पर हम बहाने नहीं ढूंढ रहे हैं।
ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा कि हमें पता था कि हम 20 रन पीछे रह गए हैं। यहां जो भी पहले गेंदबाजी कर रहा है, उसे विकेट से काफी मदद मिलती है। लखनऊ में हमेशा ऐसा होता है, दूसरी पारी में विकेट बेहतर हो जाता है और बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने के लिए बेहतर मौका मिलता है, खेल इसी तरह चलता है और आप शिकायत नहीं कर सकते। एक टीम के तौर पर हम बहाने नहीं ढूंढ रहे हैं।
उन्होंने मयंक यादव की वापसी को लेकर अपडेट देते हुए बताया कि हम बस उसे सीजन की शुरुआत में लाने के तरीके खोजने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि सीजन का आधा हिस्सा पहले ही खत्म हो चुका है। वह अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी से आया है, बस उसे फिट करने का प्रयास किया जा रहा है। हमने समद को ऐसे विकेट का फायदा उठाने के लिए भेजा। उसके बाद मिलर आए और हम वास्तव में विकेट पर टिके रहे।
पंत ने आगे कहा कि ये वो चीजें हैं, जिन्हें हमें समझना होगा और आगे बढ़ने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ संयोजन खोजने की कोशिश करनी होगी। आगामी घर से बाहर आने वाले मैचों के बारे में उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक कुछ भी नहीं सोचा है, अभी मैच खत्म हुआ है, हम फिर से संगठित होंगे और फिर से ध्यान केंद्रित करेंगे। बस अगले मैच को नए सिरे से खेलना है।
Published on:
23 Apr 2025 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
