5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LSG vs GT: गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2023: गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में अपना डेब्यू किया था। दोनों टीमें के बीच उस सीजन 2 मुकाबले खेले गए थे। इस दोनों ही मैचों में गुजरात ने जीत हासिल की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
lsg_vs_gt.png

Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का 30 वां मुक़ाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के अटल विहारी बाजपई इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच को गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस साल यह दूसरी बार है जब हार्दिक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।

आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमों ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से 4 मैचों में जीत हासिल हुई है वहीं दो में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि गुजरात टाइटन्स अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की है और दो में हार झेलनी पड़ी है।

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में अपना डेब्यू किया था। दोनों टीमें के बीच उस सीजन 2 मुकाबले खेले गए थे। इस दोनों ही मैचों में गुजरात ने जीत हासिल की थी। ऐसे में लखनऊ इस मैच को जीत हिसाब बराबर करना चाहेगा

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, नवीन उल हक, अमित मिश्रा, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
सब्सटीट्यूटः जयदेव उनादकट, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सम्स, प्रेरक मांकड, कर्ण शर्मा।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
सब्सटीट्यूटः जोश लिटिल, जयंत यादव, शिवम मावी, साई किशोर, श्रीकर भरत।