क्रिकेट

IPL 2023: फाइनल से पहले मथीशा पथिराना के परिवार से मिले धोनी, बहन बोलीं – मल्ली सुरक्षित हाथों में

IPL 2023: पथिराना एक युवा श्रीलंकाई गेंदबाज हैं और इस साल बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे हैं। धोनी की उनके परिवार से हुई इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें पथिराना की बहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है।

2 min read

IPL 2023: पथिराना एक युवा श्रीलंकाई गेंदबाज हैं और इस साल बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे हैं। धोनी की उनके परिवार से हुई इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें पथिराना की बहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है।

पथिराना एक युवा श्रीलंकाई गेंदबाज हैं और इस साल बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे हैं। धोनी की उनके परिवार से हुई इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें पथिराना की बहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि अब हमें यकीन है कि मल्ली सुरक्षित हाथों में है। क्रिकेट की दुनिया में पथिराना को जूनियर मलिंगा के नाम से भी जानते हैं। उनका बॉलिंग एक्शन श्रीलंका के लीजेंड लासिथ मलिंगा से काफी मिलता-जुलता है।

मथीशा पथिराना की बहन ने धोनी से काफी बातचीत की। इस ख़ास मुलाक़ात के दौरान धोनी ने मथीशा की बहन विशुका पथिराना से कहा कि उन्हें चिंता नहीं करना चाहिए, उनका भाई मथीशा सही जगह पर है और सुरक्षित है। पथिराना आईपीएल 2023 में सबसे अच्छे डेथ गेंदबाजों में से एक रहे हैं। धोनी का मानना है कि अगर वे ऐसे ही व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते रहे तो उनका फ्यूचर बहुता अच्छा है और वे श्रीलंका के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक बन सकते हैं।

गौरतलब है कि पथिराना ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर डेथ बॉलर गेंदबाजी कर रहे हैं। 20 वर्षीय यह खिलाड़ी अब तक इस टी20 टूर्नामेंट में 7.72 की इकॉनमी रेट से 11 मैचों में 17 विकेट चटका चुका है।

Published on:
26 May 2023 01:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर