10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

WTC फ़ाइनल हारने के बाद इन खिलाड़ियों की हुई ऑस्ट्रेलिया टीम से छुट्टी, वेस्टइंडीज दौरे से स्मिथ भी बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया है, जबकि लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

भारत

Siddharth Rai

Jun 20, 2025

Marcus Labuschagne Dropped, West Indies vs Australia Test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं। अब कंगारू टीम अगले टेस्ट मिशन के लिए तैयार है, जो 25 जून से वेस्टइंडीज दौरे के साथ शुरू होगा। इस टेस्ट सीरीज के जरिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के नए चक्र की शुरुआत करेंगी।

टीम में हुआ बड़ा फेरबदल

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया है, जबकि लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

लाबुशेन पिछले दो वर्षों से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हाल ही में खेले गए WTC फाइनल में भी वह पूरी तरह फ्लॉप रहे थे, जहां उन्होंने पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में सिर्फ 22 रन बनाए। दोनों ही बार उन्हें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ मार्को यानसन ने पवेलियन भेजा।

जोश इंगलिस और सैम कोन्स्टास को मिला मौका

लाबुशेन की जगह जोश इंगलिस और सैम कोन्स्टास को मौका मिला है। दोनों ही खिलाड़ी 25 जून से बारबाडोस में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की नई बल्लेबाजी लाइन-अप का हिस्सा होंगे। विशेष रूप से 19 वर्षीय सैम कोन्स्टास को लेकर टीम मैनेजमेंट में काफी उत्साह है।

वे डबल्यूटीसी के स्क्वाड का भी हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था। उस मैच में कैमरून ग्रीन को नंबर-3 पर खिलाने लिए ख्वाजा के साथ लाबुशेन को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का ये दांव बिल्कुल उल्टा पड़ गया था।

स्मिथ की वापसी दूसरे टेस्ट में संभव

टीम चयन पर प्रतिक्रिया देते हुए चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बैली ने कहा, “मार्नस लाबुशेन इस समय रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन हम उनके साथ हैं। हमें भरोसा है कि वह जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे और टीम में वापसी करेंगे।”

स्टीव स्मिथ की फिटनेस पर बैली ने कहा, “स्मिथ को चोट से उबरने के लिए अभी थोड़ा और समय चाहिए। उन्हें 3 जुलाई से सेंट जॉर्ज में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिलेगा, इसलिए हमने उन्हें पहले टेस्ट से आराम दिया है।”

ख्वाजा के साथ सैम कोन्स्टास ओपनिंग करेंगे

बैली ने यह भी स्पष्ट किया कि वेस्टइंडीज दौरे पर उस्मान ख्वाजा के साथ सैम कोन्स्टास को पारी की शुरुआत का मौका दिया जा सकता है। युवा सलामी बल्लेबाज सैम के खेलने का तरीका टीम के भविष्य की योजनाओं में फिट बैठता है।