
Mayank Agarwal
क्रिकेट (Cricket) भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला खेल है। साथ ही भारत के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। वहीं टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो टेस्ट और वनडे में तो टीम के लिए डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन उन्हें अभी भी T20 टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। बता दें कि इन खिलाड़ियों के वनडे, IPL और टेस्ट फॉर्मेट में शानदार आंकड़े हैं। तो कौन है वह खिलाड़ी जो T20 डेब्यू नहीं कर पाए हैं जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
1) रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)
दोस्तों इस लिस्ट में पहला नाम भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का आता है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे तो खेला है लेकिन अभी तक भारत के लिए T20 इंटरनेशनल नहीं खेला है। आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलते हैं। रिद्धिमान साहा को एक अच्छा विकेटकीपर माना जाता है, जिन्होंने भारत के लिए कई मैचों में शानदार विकेटकीपिंग की है। वहीं भारत के लिए उन्हें 9 वनडे मैच खेलने का मौका है। आईपीएल में साहा ने 144 मैच खेलते हुए 25.28 की औसत से 2427 रन बनाए हैं। वहीं 40 टेस्ट मैचो में 29.41 की औसत से 1353 बनाए हैं। उन्हें अभी भी T20 मैचों में भारत की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है।
2) मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)
बता दें कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) टेस्ट क्रिकेट के एक शानदार बल्लेबाज है। साथ ही वह भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय टीम के लिए T20 डेब्यू नही किया है। आईपीएल में वह पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हैं और कप्तानी भी करते हैं। भारतीय टीम के लिए मयंक अग्रवाल ने 5 वनडे मुकाबले खेलते हुए कुल 86 रन बनाए हैं। वही आईपीएल के 113 मैचो में 1 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 2331 रन बनाए हैं। मयंक अग्रवाल भी भारतीय टीम के लिए T20 डेब्यू करने का मौका ढूंढ रहे हैं।
3) शुभमन गिल (Shubman Gill)
आईपीएल 2022 शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए शानदार बीता। साथ ही वह भी एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि गिल ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया है। तीन वनडे मुकाबलों में उनके नाम 49 रन है, तो 10 टेस्ट मैच में उनके नाम 558 रन है। वहीं आईपीएल में खेले गए 74 मुकाबलों में 32.2 की औसत से कुल 1900 रन बनाए हैं।
Updated on:
07 Jun 2022 09:43 pm
Published on:
07 Jun 2022 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
