31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहित शर्मा को क्‍लीन बोल्‍ड देने पर मचा घमासान, अब सामने आया असली वीडियो

Rohit Sharma Dismissal : आईपीएल के इतिहास के 1000वें मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा से जन्‍मदिन पर बड़ी पारी की उम्‍मीद थी, लेकिन वह मुंबई की पारी के दूसरे ओवर में ही महज 3 रन बनाकर संदीप शर्मा की बॉल पर क्‍लीन बोल्‍ड हो गए। लेकिन, अब शर्मा के आउट होने का असली वीडियो सामने आया है। फैंस अंपायर के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
mi-vs-rr-rohit-sharma-dismissal-under-controversy-sanju-samson-gloves-hit-wickets-video-viral.jpg

रोहित शर्मा को क्‍लीन बोल्‍ड देने पर मचा घमासान, अब सामने आया असली वीडियो।

Rohit Sharma Dismissal : आईपीएल के इतिहास का 1000वां मैच मुंबई और राजस्‍थान के बीच खेला गया। कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह मुकाबला बेहद खास था, क्‍योंकि यह मैच उनके 36वें जन्मदिन पर था। ऐसे में फैंस को रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्‍मीद थी, लेकिन वह मुंबई की पारी के दूसरे ओवर में ही महज 3 रन बनाकर संदीप शर्मा की बॉल पर क्‍लीन बोल्‍ड हो गए। हालांकि इस मैच में मुंबई ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। लेकिन, अब सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के आउट होने का असली वीडियो सामने आया है। जिसके बाद रोहित शर्मा का विकेट चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो देखने के बाद लोग अंपायर के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।


मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर नॉट आउट बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में जिस एंगल दिखाया जा रहा है, उस एंगल से साफ पता चलता है कि गेंद स्टंप में न लगकर सीधे राजस्थान के विकेटकीपर कप्तान संजू सैमसन के ग्‍लब्‍स में जाती है और ग्लब्‍स से ही स्टंप की गिल्लियां उड़ाई जा रही हैं।

बता दें कि रोहित शर्मा के आउट होने का फैसला लेने में अंपायर ने काफी देर बाद लिया था। लेकिन, अब सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है।

जन्‍मदिन पर बदकिस्मत रहे रोहित!

वायरल वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है क‍ि रोहित शर्मा बदकिस्मत रहे हैं। लेकिन, क्रिकेट के नियमों के अनुसार, अंपायर का निर्णय ही अंतिम होता है। आप उसे चैलेंज नहीं कर सकते। अब तो अंपायरों के लिए डीआरएस जैसी सुविधाएं भी आ गई हैं। एक वक्‍त वह भी था, जब सचिन तेंदुलकर को स्‍टीव बकनर जैसे अंपायर कई बार गलत आउट दे दिया करते थे।

यह भी पढ़ें : यशस्‍वी जायसवाल की टीम इंडिया में एंट्री को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

यशस्वी के विकेट पर भी उठे सवाल

वहीं, राजस्थान रॉयल्‍स की पारी के आखिरी ओवर में यशस्वी जायसवाल 124 रन बनाकर गेंदबाजों की कुटाई कर रहे थे। गेंदबाज अरशद खान ने चौथी गेंद फुलटॉस फेंकी तो यशस्‍वी बड़ा शॉट खेलने के चक्‍कर में गेंद को हवा में खेल बैठे और अरशद ने अपने फॉलो थ्रो में कैच पकड़ लिया।

जबकि बॉल कमर से ऊपर नजर आ रही थी। ऑन फील्डर अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली, लेकिन थर्ड अंपायर ने हैरान करने वाला फैसला देते हुए गेंद को सही करार दे दिया। वहीं रिप्ले में गेंद कमर से हल्की ऊपर जाती दिख रही थी।

यह भी पढ़ें : जायसवाल के विकेट और 3 फुलटॉस पर 3 छक्‍के को लेकर बवाल

Story Loader