16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, उपकप्तान मार्श को नहीं मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने उपकप्तान मिचेल मार्श को एक बार फिर मौका नहीं दिया है। मार्श को पहले मैच में भी बाहर बैठना पड़ा था। पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है। ऐसे में मार्श को इस मैच में मौका मिलने की बात हो रही थी। मार्श के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज पीटर सिडल को भी दूसरे मैच में मौका नहीं मिला। सिडल ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें दोनों मैचों में टीम में मौका नहीं मिला है।

2 min read
Google source verification
perth test

पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, उपकप्तान मार्श को नहीं मिला मौका

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पर्थ के वाका क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं भारत को इस मैच के पहले दो बड़े झटके लगे हैं। स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे।

नहीं मिला मिचेल मार्श को मौका -
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने उपकप्तान मिचेल मार्श को एक बार फिर मौका नहीं दिया है। मार्श को पहले मैच में भी बाहर बैठना पड़ा था। पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है। ऐसे में मार्श को इस मैच में मौका मिलने की बात हो रही थी। मार्श के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज पीटर सिडल को भी दूसरे मैच में मौका नहीं मिला। सिडल ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें दोनों मैचों में टीम में मौका नहीं मिला है।

अश्विन और रोहित टीम से बाहर -
वहीं बीसीसीआई ने पर्थ टेस्ट के लिए गुरुवार को 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। बोर्ड ने कहा, "अश्विन को कमर में चोट लगी है और उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।" बीसीसीआई ने कहा, "रोहित को एडिलेड टेस्ट में फील्डिंग के दौरान पीठ में चोट आई थी। उनका भी इलाज चल रहा है और ऐसे में वह भी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।" बोर्ड ने यह भी कहा कि किशोर खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का भी टखने की चोट का इलाज चल रहा है। हालांकि, उनकी स्थिति में काफी सुधार है फिर भी वह पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे

टीमें -
ऑस्ट्रेलिया - टिम पेन (कप्तान), आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कोम्ब, ट्रैविस हेड, पैट कमिन्स, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हैजलवुड

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग